Bapunagar Assembly Election 2022: बापूनगर सीट पर कांग्रेस-BJP का दबदबा बारी-बारी से जीती ये सीट इस बार AAP भी मैदान में डटी

Bapunagar Assembly Election: बापूनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. प‍िछले 2017 का चुनाव कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह प्रह्लादसिंह ने भाजपा के राजपूत जगरूपसिंह गिरधनसिंह को श‍िकस्‍त देकर जीता था. भाजपा ने द‍िनेशस‍िंह राजेन्‍द्रस‍िंह कुशवाह (BJP Dineshsinh Rajendrasinh Kushwah) और AAP ने राजेशभाई दीक्षित को चुनावी दंगल में उतारा है.

Bapunagar Assembly Election 2022: बापूनगर सीट पर कांग्रेस-BJP का दबदबा बारी-बारी से जीती ये सीट इस बार AAP भी मैदान में डटी
हाइलाइट्सबापूनगर सीट पर मतदाताओं को एक दल पर नहीं रहा भरोसाकांग्रेस और भाजपा को रोटेशन में म‍िलती रही जीत आप के मैदान में उतरने से द‍िलचस्‍प होगा मुकाबला बापूनगर. गुजरात व‍िधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) का ब‍िगुल बज चुका है. अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) और अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय सीट (Ahmedabad East Lok Sabha Seat) के अंतर्गत बापूनगर विधानसभा सीट (Bapunagar Assembly Seat) पर कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. प‍िछले 2017 का चुनाव कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह प्रह्लादसिंह ने भाजपा के राजपूत जगरूपसिंह गिरधनसिंह को श‍िकस्‍त देकर जीता था. आम आदमी पार्टी ने राजेशभाई दीक्षित (AAP Rajeshbhai Dixit) को चुनावी दंगल में उतारा है. भाजपा ने द‍िनेशस‍िंह राजेन्‍द्रस‍िंह कुशवाह (BJP Dineshsinh Rajendrasinh Kushwah) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका द‍िया है. साल 2017 के चुनाव में बापूनगर विधानसभा सीट (Bapunagar Assembly Seat) पर कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह प्रह्लादसिंह को 58,785 वोट मि‍ले थे जबक‍ि भाजपा के राजपूत जगरूपसिंह गिरधनसिंह दूसरे स्थान पर रहे. उनको इस चुनाव में कुल 55,718 मत हास‍िल हुए थे ज‍िसके चलते वह 3,067 वोटों के अंतराल से चुनाव हार गए थे. गुजरातः पूर्व सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी CM नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे चुनाव, पत्र लिखकर किया ऐलान इस बीच देखा जाए तो भाजपा यहां 2012 का चुनाव जीत चुकी है. साल 2012 के चुनाव में भाजपा के राजपूत जगरूपसिंह गिरधनसिंह ने कांग्रेस के श्यानी धीरूभाई ठक्करसिभाई को 2,603 वोटों के अंतराल से हराया था. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के श्यानी धीरूभाई को 48,455 वोट हास‍िल हुए थे. बापूनगर सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.07 लाख से ज्‍यादा अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की बापूनगर विधानसभा सीट (Bapunagar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 242971 है. इनमें से 108687 पुरूष और 98328 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 13 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अहमदाबाद ईस्‍ट लोकसभा सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम बापूनगर विधानसभा सीट (Bapunagar Assembly Seat) अहमदाबाद ज‍िले और अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट बीजेपी के हसमुखभाई पटेल सोमाभाई ने कांग्रेस की गीताबेन पटेल को 434330 मतों के अंतराल से हराकर जीती थी. भाजपा के हसमुखभाई को 749,834 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस की गीताबेन को मात्र 315,504 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. साल 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट पर पहली बार भाजपा के श्री हरिन और दूसरी बार 2014 में भाजपा के परेश रावल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,33,582 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह 3,06,949 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें दहेगाम, गांधीनगर, वटवा, निकोल, नरोदा, ठक्करबापा नगर व बापूनगर शामिल हैं. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:04 IST