Gujarat Election 2022: अब तक 290 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद शराब भी मिला

Gujarat Assembly Election 2022: निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 290 करोड़ रुपये से अधिक नगद, मादक पदार्थ और शराब जब्त किया गया है. 2017 के मुकाबले इस बार 10 गुना ज्यादा जब्ती की गई है.

Gujarat Election 2022: अब तक 290 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद शराब भी मिला
हाइलाइट्सगुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेजअब तक 290 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद बरामद2017 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा की गई जब्ती नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले सूबे में अब तक 290 करोड़ रुपये से अधिक नगद, मादक पदार्थ, शराब और उपहार जब्त किए गए हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 10 गुना अधिक जब्ती की गई है. गौरतलब हो कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए निगरानी के कारण राज्य में चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्ड बरामदगी हुई है. आयोग ने कहा कि एटीएस गुजरात के अधिकारियों की एक टीम के नेतृत्व में वड़ोदरा (ग्रामीण) और वडोदरा शहर में एक अभियान चलाया जा रहा है. इस टीम ने नशीली दवाई (मेफेड्रोन) का उत्पादन करने वाली दो इकाइयों की पहचान की है और करीब 478 करोड़ रुपये मूल्य के 143 किलोग्राम मेफेड्रोन का पता लगाया है. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 2017 में जब्त किए गए थे 27.21 करोड़ रुपये चुनाव आयोग ने कहा कि यह अभियान अभी जारी है और इसके पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उल्लेखनीय है कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल जब्ती 27.21 करोड़ रुपये थी. इस बार 29 नवंबर तक, कुल जब्ती 290.24 करोड़ रुपये थी जो 2017 में बरामदगी की तुलना में 10.66 गुना ज्यादा है. ये भी पढ़ें:  चुनावी मौसम में गुजरात ATS का बड़ा एक्शन; वड़ोदरा में फैक्टरी पर रेड; 500 करोड़ की ड्रग्स जब्त गुजरात एटीएस के अभियान में जब्त की गई प्रतिबंधित दवाओं के अलावा 61.96 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य से 14.88 करोड़ रुपये मूल्य की चार लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Election, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 20:32 IST