Ground Report: एम्‍स-सफदरजंग में तड़प रहे मरीज हाल देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू

Ground Report: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या के बाद दिल्‍ली के एम्‍स और सफदरजंग सहित दर्जनों अस्‍पतालों में डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं. हालांकि इस हड़ताल का सबसे ज्‍यादा खामियाजा दूर-दूर से आए मरीज भुगत रहे हैं. 14 अगस्‍त बुधवार को एम्‍स और सफदरजंग में मरीजों की आपबीती बताती यह ग्राउंड रिपोर्ट....

Ground Report: एम्‍स-सफदरजंग में तड़प रहे मरीज हाल देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू
कोलकाता में साथी डॉक्‍टर की रेप और हत्‍या के बाद डॉक्‍टरों का आक्रोश आसमान पर है. पूरे देश के अस्‍पतालों में बस एक ही आवाज आ रही है हड़ताल… डॉक्‍टर काम छोड़कर इंसाफ की मांग कर रहे हैं, सुरक्षा और कानून मांग रहे हैं. ये मांगें जायज भी हैं.. लेकिन अब जरा दूसरी तरफ नजर घुमाइए.. अस्‍पताल में अपने बीमार बच्‍चे को कंधों पर लटकाए बिना इलाज लौटते मां-बाप, थैले में एक बोतल पानी और चार सूखी रोटी बांधकर दर्द से कराहती बूढ़ी मां को इलाज के लिए अस्‍पताल के सड़क किनारे लेकर पड़ी बेटी, लंबी सांस लेते ढ़ाई महीने के बेसुध बच्‍चे को छाती से चिपकाए बिना इलाज मिले लौटती उस मां की आंखों में झांकिए… इस दर्द और पीड़ा का जवाब शायद ही हो.. ये भी पढ़ें  एम्‍स दिल्‍ली में ये क्‍या हुआ? इन मरीजों की आ गई आफत, 90% बिना इलाज लौटे, हड़ताल से मचा हड़कंप डॉक्‍टरों की हड़ताल के बाद दिल्‍ली के सबसे बड़े अस्‍पतालों में शुमार एम्‍स और सफदरजंग का हाल भी इतना ही दर्द भरा है. jharkhabar.comhindi ने जब यहां आकर देखा तो नजारा हैरान करने वाला था. मरीज दो दो दिनों से अस्‍पताल में पड़े हैं. ओपीडी के कमरों में ताले लटके हैं. महीनों से सर्जरी की तारीख लेकर आए मरीज भटक रहे हैं. न इलाज का पता है और न ही डॉक्‍टरों का. बस गार्ड जी मरीजों को कह देते हैं, अभी डॉक्‍टरों की हड़ताल है, फिर आना. आखिर इन बेचारों मरीजों को किस बात की सजा मिल रही है, कोई बताने वाला नहीं. किडनी फेल, डायलिसिस बंद.. हड़ताल है जाओ एम्‍स में दो दिनों से इलाज के लिए भटकती रुखसाना. एम्‍स में पीडियाट्रिक इमरजेंसी की दीवार से लगी सड़क पर लेटी महिला रुखसाना दर्द से कराह रही थी. पास में बैठी बेटी सीमा बेबस और लाचार, बस मां को ढांढस बंधा रही थी कि इलाज हो जाएगा लेकिन jharkhabar.com को उसने बताया कि वे 12 अगस्‍त के एम्‍स आए हैं. रुखसाना कि किडनी फेल हो गई हैं. पिछले 8 साल से एम्‍स में ही इलाज चल रहा है. फिलहाल डायलिसिस भी होना है और दिखाना भी है लेकिन गए तो कह दिया हड़ताल है, जाओ कहीं और दिखाओ. कल आरएमएल भी गए, वहां से भगा दिया कि एम्‍स में दिखा रहे हो तो वहीं दिखाओ. किराए का पैसा नहीं है, एम्‍स में ही सड़क पर पड़े हैं. बस यही उम्‍मीद है कि हड़ताल खुले तो शायद डॉक्‍टर देख लें. सुबक उठा मरीज, बोला- बहुत दर्द है, हम भी इंसान हैं.. सफदरजंग अस्‍पताल में दर्द से कराहता एक्‍सीडेंट का मरीज. यह सफदरजंग अस्‍पताल में ऑर्थो की ओपीडी है. यहां दर्जनों मरीज इंतजार कर रहे हैं. इन्‍हीं में से एक एक्‍सीडेंट के बाद गुड़गांव से आए मरीज गोविंदा हैं. स्‍ट्रेचर पर पड़े हैं. जैसे ही पूछा कि डॉक्‍टर को दिखाया तो सुबह पड़े. बोले पैर में रॉड घुसा दी है, बहुत दर्द हो रहा है, कल से दिखाने की कोशिश कर रहे, डॉक्‍टर ही नहीं बैठ रहे. हम भी इंसान हैं, हमें भी दर्द हो रहा है. हमारे साथ ऐसा अन्‍याय क्‍यों कर रहे हैं. ढ़ाई महीने के बच्‍चे को लेकर भटक रहा परिवार एम्‍स दिल्‍ली में बरेली से इलाज के लिए ढ़ाई महीने के बच्‍चे को लेकर आया परिवार. एम्‍स के कार्डियो-न्‍यूरो टॉवर से अपने ढ़ाई महीने के बच्‍चे को बिना दिखाए लौटते अंकुश यादव ने बताया कि बच्‍चे के दिल में छेद के अलावा हार्ट की वेन मिक्‍स होने से साफ और खराब खून मिल रहा है. इसे बरेली से रैफर किया गया था. एम्‍स में आज दिखाना था, पूरा परिवार साथ आया था लेकिन नहीं दिखा पाए. परसों के लिए बोल रहे हैं, लेकिन हड़ताल खत्‍म नहीं हुई तो भगवान जाने कब दिखा पाएंगे. बच्‍चे को बहुत परेशानी हो रही है. ग्‍वालियर से पैर कटवाने आए, बोले- अब नहीं आएंगे दिल्‍ली एम्‍स दिल्‍ली में नहीं मिला इलाज, ग्‍वालियर लौट गया मरीज. एम्‍स में अपॉइंटमेंट लेकर ग्‍वालियर के लक्ष्‍मीगंज से आए दिनेश सलूजा अपनी पत्‍नी सुनीता सलूजा के साथ आए थे. इनके पैर में गैंगरीन था और पैर कटना था लेकिन हड़ताल हो गई और इन्‍हें मना कर दिया गया. पैर में सड़न होने से दर्द से बेहाल दिनेश सलूजा ने आखिरकार ग्‍वालियर लौटना ही बेहतर समझा. वे बोले, अब नहीं आएंगे दिल्‍ली, वहीं इलाज कराएंगे. इतनी दूर से आए, अब फिर मिली तारीख आरपी सेंटर एम्‍स से बिना इलाज लौटी मां बेटी. फरीदाबाद से अपनी बेटी को लेकर आरपी सेंटर एम्‍स में इधर से उधर चक्‍कर काटती इस मां निशा की परेशानी शायद ही हड़ताल पर गया कोई डॉक्‍टर समझे. न्‍यूरो फाइब्रोमा से जूझ रही बेटी की आंख की रेडियोलॉजिकल जांच होनी थी लेकिन हड़ताल के चलते नहीं हुई. आखिरकार निराश होकर ये मां भी लौट गई. ये सवाल छोड़ गए मरीज.. एम्‍स और सफदरजंग जैसे अस्‍पतालों से हड़ताल के चलते बिना इलाज के लौटे मरीज भले ही वापस फिर इलाज कराने यहां आएं या न आएं, लेकिन एक सवाल जरूर ये छोड़कर गए हैं कि डॉक्‍टरों की इंसाफ की इस लड़ाई में इन मरीजों का क्‍या दोष है? इन मरीजों के दर्द और परेशानी का जिम्‍मेदार आखिर कौन है? क्‍या ये हड़ताल इन मरीजों के साथ अन्‍याय नहीं है? ये भी पढ़ें  दिल्‍ली के IGI अस्‍पताल में कांड, सुबह 4 बजे मरीज को इंजेक्‍शन देने गई नर्स, देखते ही निकल गई चीख Tags: Aiims delhi, Aiims doctor, Aiims patients, Safdarjung HospitalFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed