ग्रेटर नोएडा आएंगे PM मोदी-CM योगी ट्रैफिक डायवर्ट यह रूट रहेंगे चालू

Noida News: ग्रेटर नोएडा में पीएम मोदी और सीएम योगी 11 सितंबर को एक कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर भर में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. यहां जानें कौन से रूट चालू रहेंगे.

ग्रेटर नोएडा आएंगे PM मोदी-CM योगी ट्रैफिक डायवर्ट यह रूट रहेंगे चालू
गौतमबुद्धनगरः उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को आ रहे हैं. पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में कई वीआईपी लोग शिरकत करेंगे. ऐसे में ट्राफिक डायवर्जन किया जाएगा. इसके लिये ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी. इसके तहत शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक्सपो मार्ट के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा. यह डायवर्जन 11 सितंबर को 7 बजे सुबह से रात 11 बजे तक रहेगा. इस दौरान चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर, कालिन्दी बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेस वे, जेवर टोल, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घंटा चौक, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रूट डायरवर्ट रहेगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. 1. चिल्ला बॉर्डर- दिल्ली राज्य से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. 2. डीएनडी बॉर्डर- दिल्ली राज्य से डीएनडी (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. 3. कालिन्दी बॉर्डर- दिल्ली राज्य से कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और एन.एच.-91 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. 4. यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात अलीगढ़, टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 5. जेवर टोल पार करने के बाद जेवर, जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात खुर्जा, बुलन्दशहर होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 6. होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. 7. सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे- गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए इन रास्तों का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0एच0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगें. (1) जनपद मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ और अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें. (2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन एनएच-24/91 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. (3) गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर मालवाहक वाहनों के संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध के साथ रहेगी. अन्य प्रान्त या अन्य जनपद जाने के लिये एन0एच0-24, एन0एच0-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें. एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने हेतु सुझाव 1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कॉलेज तिराहा से बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे. 2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे. 3. सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे. 4. परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे. 5. परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कॉलेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे. 6. बडे़ गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर के0सी0सी0, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा. 7. प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाले वाहन एक्सपोमार्ट गेट न. 03 से प्रवेश कर पीक एण्ड ड्रॉप कर गेट न. 07 से बाहर निकलकर योगी गोलचक्कर से दाहिने होकर भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहे से जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोलचक्कर की पार्किग में अपना वाहन पार्क करेंगे. 8. एक्सपोमार्ट और आस-पास डियूटी में लगे पुलिस कर्मी अपने वाहनों को केवी मार्ट के पीछे सडक के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे. सेमीकॉन कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्किंग स्थल से वाहन इन रास्तों का प्रयोग कर जा सकते हैं. 1. दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, किसान चौक/दादरी होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे. 2.ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. 3.यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. 4. प्रतिबन्धन- एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन पार्किग स्थल से एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जायेगा. सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. Tags: Greater Noida Latest News, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed