ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने लॉन्च की IT स्कीम मिलेगा 5 हजार लोगों को रोजगार
ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने लॉन्च की IT स्कीम मिलेगा 5 हजार लोगों को रोजगार
इस योजना के तहत चार भूखंडों की कुल कीमत करीब 233 करोड़ रुपए है. यदि इन भूखंडों का आवंटन हो जाता है, तो इससे 8000 करोड़ रुपए का निवेश और 5000 युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नई आईटी स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत शहर में 8000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा और 5000 रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस योजना को चार भूखंडों की योजना पर लॉन्च किया गया है, जिसके लिए शुक्रवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की गई है.
स्कीम की कीमत और फायदा
इस योजना के तहत चार भूखंडों की कुल कीमत करीब 233 करोड़ रुपए है. यदि इन भूखंडों का आवंटन हो जाता है, तो इससे 8000 करोड़ रुपए का निवेश और 5000 युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है.
स्कीम की मंजूरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने आईटी कंपनियों की मांग को देखते हुए इस स्कीम को लॉन्च करने की बात कही थी. इसके तहत आईटी विभाग ने चार भूखंडों की योजना लॉन्च की है. इनमें से दो भूखंड टेकजोन में और दो भूखंड नॉलेज पार्क 5 में स्थित हैं. टेकजोन के दोनों भूखंड 48567-48567 वर्ग मीटर के हैं, जबकि नॉलेज पार्क 5 के भूखंड 8080-8080 वर्ग मीटर के हैं.
पंजीकरण की प्रक्रिया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस स्कीम के तहत जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा की है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा शुक्रवार से ही उपलब्ध कराई गई है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त है, जबकि प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की गई है.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी का बयान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि यदि चारों भूखंड आवंटित हो जाते हैं, तो शहर को करीब 8000 करोड़ रुपए का निवेश मिलेगा और 5000 युवाओं को नौकरी मिलने का अनुमान है. ग्रेटर नोएडा आईटी और आईटीईएस कंपनियों के लिए एक उभरता हुआ हब बन रहा है, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी से निवेशक काफी खुश और प्रभावित हैं
Tags: Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed