भीषण गर्मी में बिजली कटौती झेल रहा ग्रेटर नोएडा अब विधायक ने उठाया ये कदम
भीषण गर्मी में बिजली कटौती झेल रहा ग्रेटर नोएडा अब विधायक ने उठाया ये कदम
Greater Noida News: विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में मौसम बहुत गर्म है. ऐसे में लोग बिना बिजली के कैसे रह सकते हैं. यह देखा गया है कि अपार्टमेंट के साथ-साथ गांवों के रहने वाले निवासियों को भी बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इसे तत्काल नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड संज्ञान में लेकर सही करवाए.
ग्रेटर नोएडा /धीरेंद्र कुमार शुक्ला: ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती को लेकर लगातार लोग परेशान हो रहे हैं. इस भीषण गर्मी में चार-चार घंटे बिजली काट दी जाती है. इससे इलाके में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर सोसाइटी के लोगों ने बिजली आपूर्ति के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. सुपरटेक इको विलेज 2 में ऊंचे ऊंचे अपार्टमेंट के निवासियों ने नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ विरोध करने के सड़कों पर उतरे. इस दौरान ग्रेटर नोएडा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए NPCL को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में निवासियों को काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए इसे जल्द सही कराया जाए.
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में मौसम बहुत गर्म है. ऐसे में लोग बिना बिजली के कैसे रह सकते हैं. यह देखा गया है कि अपार्टमेंट के साथ-साथ गांवों के रहने वाले निवासियों को भी बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इसे तत्काल नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड संज्ञान में लेकर सही करवाए.
कहीं ज्यादा, तो कहीं कम मिलती है बिजली
न्यू एरा के ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लगभग सभी इलाके खराब बुनियादी ढांचे पर ओवरलोड की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. इसकी वजह से कुछ बिल्डर अधिक बिजली लेते हैं और निवासियों को इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है. ऊंची ऊंची इमारत वाले अपार्टमेंट में बिजली के बिना रहने वाले लोगों के बारे में भी नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सोचना चाहिए.
ओवरलोडिंग की वजह से आ रही दिक्कतें?
इस दौरान बिजली कंपनी नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा इलाके की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहा है. इस भीषण गर्मी में पिछले साल की तुलना इस साल 80 मेगावाट बढ़ गया है. सोसाइटियों द्वारा बिजली खींचने पर कोई बैन नहीं है. लेकिन, सोसाइटियों की तरफ से अतिरिक्त विद्युत नेटवर्क में खराबी ओवरलोडिंग की वजह से कई सोसाइटी में बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है.
बिजली आपूर्ति में भेदभाव
सोसाइटी के रहने वाले निवासियों का कहना है कि एक दिन में काम से कम 50 से ज्यादा बार बिजली काट दी जाती है. इस भीषण गर्मी में आखिरकार हम निवासी करें तो क्या करें. रक्षा अरोड़ा के निवासी राहुल यादव ने बताया कि गर्मी के दिनों में हमें दूसरे दिन 50 से ज्यादा बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जब भी बिजली आपूर्ति में कटौती की जरूरत होती है. तब यूपीपीसीएल उस उद्देश्य के लिए फीडर 8 का उपयोग करते हैं. ताकि ऊंचे ऊंचे अपार्टमेंट में बिजली आपूर्ति हो सके.
Tags: Greater Noida Latest News, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed