नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सोसाइटी में पानी के लिए जद्दोजहद जानें वजह

इस बारे में Local18 ने नोएडा सेक्टर-128 से 134 स्थित जेपी विश टाउन में रहने वाले लोगों से बात की तो कल्पना झाझडिया और सुनील भारद्वाज ने बताया बीते 2016-2017 में हमे अपने फ्लैट का पजेशन मिला था.

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सोसाइटी में पानी के लिए जद्दोजहद जानें वजह
सुमित राजपूत /नोएडा: यूपी का विकसित शहर और सबसे ज्यादा राजस्व जनरेट करने वाले नोएडा में हर बार गर्मी आते ही पानी की कमी होने लगती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें, कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे के किनारे बसी सोसाइटियों में अभी तक गंगाजल नही पंहुच पाया है. जिसके लिए सेक्टर 128 से 134 तक जेपी विश टाउन के निवासी बीते करीब 7 साल से गंगा वाटर के इंतजार में है. वहीं इन्होंने बताया प्राधिकरण का बिल्डर पर 140 करोड़ बकाया है. लगभग 40 करोड़ का दे चुके हैं, जबकि 100 करोड़ अभी बकाया है. हालांकि प्राधिकरण से हमे आश्वासन मिला है, जल्द ही हम लोगों तक गंगाजल पहुंचेगा. गर्मी आते ही नोएडा में पानी की किल्लत आने लगती है लेकिन जिन सोसाइटियों में प्राधिकरण द्वारा गंगा वाटर की सप्लाई नहीं हो रही हो वहां के हालात क्या होगे? नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे के किनारे बसी सोसाइटी के ज्यादातर सोसाइटियों में गंगाजल की आपूर्ति नहीं है. जिसके कारण यहां के लोग भूमि से आ रहे पानी को यूज करने के लिए मजबूर हैं. दरअसल आपको बता दें कि यमुना नजदीक के चलते इस भूमिगत वाले पानी का टीडीएस बढ़ा हुआ है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं निवासियों को झेलनी पड़ती हैं. प्राधिकरण का बिल्डर पर बकाया इस बारे में Local18 ने नोएडा सेक्टर-128 से 134 स्थित जेपी विश टाउन में रहने वाले लोगों से बात की तो कल्पना झाझडिया और सुनील भारद्वाज ने बताया बीते 2016-2017 में हमे अपने फ्लैट का पजेशन मिला था. छः से सात साल पहले ही गंगावाटर आने का वादा किया था लेकिन आजतक उस गंगाजल आने की राह देख रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले हम नोएडा प्राधिकरण में जिलाधिकारी से मिले तो बताया कि पाइप लाइन डाली जा रही है जल्द ही पानी सोसाइटी में पंहुचा दिया जाएगा. इसके साथ ही बताया प्राधिकरण का 140 करोड़ बिल्डर पर बकाया था. जिसमें 40 करोड़ दे आ चुका है, जबकि 100 करोड़ अभी बकाया है. वहीं पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, जल्द ही सोसाइटी तक पानी पंहुच जाएगा. Tags: Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed