यूपी में यहां होगा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला

New Zealand vs Afghanistan Match: पहले टेस्ट चैंपियन टीम न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर के आसपास पहुुंचेगी. कीवी टीम के सदस्य के प्रबंधक ने सदस्यों ने यहां सुविधाओं का जायजा लिया है. उन्होंने साफ सफाई को लेकर अपनी बातें सामने रखी थी....

यूपी में यहां होगा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला होगा. इसको लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम होटल क्राउन प्लाजा में रुकी हुई है. माना जा रहा है जिस होटल में अफगानिस्तान की टीम को रोका गया है वह उनकी मनपसंद होटल है. हालांकि स्थानीय दर्शकों को टीम के सबसे बड़े स्तर राशिद खान की कमी महसूस हो रही है. क्योंकि राशिद खान चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर है. आज से कड़ी सुरक्षा के बीच 20 सदस्यों वाली टीम शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अभ्यास शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार आपको बता दें पहले सत्र में टीम वार्म अप और फिटनेस ड्रिल पर खास जोर देगी. शाम के सत्र में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू होगा. इस दिन पहुंचेगी न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट चैंपियन टीम न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर के आसपास पहुुंचेगी. कीवी टीम के सदस्य के प्रबंधक ने सदस्यों ने यहां सुविधाओं का जायजा लिया है. उन्होंने साफ सफाई को लेकर अपनी बातें सामने रखी थी. जिस पर उन्हें प्रशासन की तरफ से पूरा भरोसा दिलाया गया था.कि हर तरीके की बातें मानी जाएगी और हर तरह की साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 1 मार्च टेस्ट 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. अफगानिस्तान की कप्तानी किसके पास 2 दिन पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 20 सदस्य टीम की घोषणा की गई. अफगानिस्तान की टीम के कप्तानी समतुल्लाह शहीदी को दी गई. आज से टीम तेजी के साथ यहां पर प्रैक्टिस शुरू करेगी दो पारियों में इसकी प्रैक्टिस की जाएगी. अहमद शाह ने बताया खलेगी राशिद खान की कमी मुख्य चयन करता अहमद शाह ने बताया कि मैंने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की टीम को खिलाने का निर्णय लिया है. कुछ युवाओं ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.हालांकि राशिद खान के बगैर या टेस्ट मैच बेहद चुनौती भरा होगा.क्योंकि वह हमारे सबसे सफल गेंदबाज होने के साथ ही भारतीय परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ है. अफगानिस्तान की टीम को भारत में खेलना पसंद एसीबी के अध्यक्ष मेरे वाइस अशरफ अफगानिस्तान से भारत के लिए रवाना होने से पहले कहा था भारत में खेलना उनके खिलाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद है. क्योंकि ग्रेटर नोएडा से तो उनका पुराना रिश्ता है. यहां उनके पुराने खिलाड़ी अच्छी तरह से वाक़िफ़ हैं.उम्मीद है कि या दूर भी बेहद यादगार होने जा रहा है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed