खुशखबरी! फ्लैट खरीदार हुए खुश यहां 8000 लोगों को मिलेगा उनका आशियाना
खुशखबरी! फ्लैट खरीदार हुए खुश यहां 8000 लोगों को मिलेगा उनका आशियाना
Flat Buyers Greater Noida: सीएम योगी के आदेश के बाद ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों के लिए खुशखबरी है. जहां सालों से अपने सपने के आशियाने के लिए पैसा जमा कर चुके घर खरीदारों को अब जल्द ही उनका फ्लैट मिल जाएगा.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सालों से अपने सपने के आशियाने के लिए पैसा जमा कर चुके घर खरीदारों को उनका हक नहीं मिला है. इसके इंतजार में बैठे खरीदारों के लिए अब 63,418 प्लाटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है. यह फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 24 अगस्त को हुई एक बड़ी बैठक के बाद लिया गया है.
सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जिन बिल्डरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही खाली पड़ी जमीन और बिना बिके फ्लैटों को जप्त कर लिया जाए, जिससे अपने सपने का आशियाना बनाने के इंतजार में बैठे घर खरीदारों को उनका हक मिल सके.
सीएम योगी के निर्देश पर इस कार्रवाई के तहत अगर देखा जाए तो 161 परियोजनाओं में से 93 डेवलपर्स ने सरकार की तरफ से पेश किए गए. जहां राहत पैकेज का लाभ उठाते हुए 25 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है. इसके तहत 905 करोड रुपए प्राधिकरण के पास जमा कराए जा चुके हैं. अब रजिस्ट्री का प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा.
अभी तक 8000 फ्लैटों की हुई है रजिस्ट्री
ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की तरफ से अभी तक 8000 फ्लैटों की रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जा चुका है. बाकी बचे 55,418 फ्लैटों की रजिस्ट्री 2025 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है. रियल एस्टेट संगठन नारेडको ने शहरी आवास मंत्रालय से इस प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है, लेकिन सरकार की तरफ से शक्ति से होते हुए कहा गया कि घर खरीदारों के हित में सरकार सर्वोपरि है. रजिस्ट्री की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी किसी भी तरह का समय बर्बाद बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लंबे समय से इंतजार में बैठे हैं खरीददार
यह मामला काफी साल पुराना है. यहां पर घर खरीदारों के लिए बहुत बड़ी चिंता थी. हजारों खरीदारों ने अपनी जमा पूंजी लगाकर फ्लैट खरीदे थे, लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं और बकाया राशि की वजह से उन्हें अभी तक उनके मालिकाना हक और अपने सपने का आशियाना नहीं मिल सका. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 60 प्रतिशत परियोजनाएं जमीन के बकाया भुगतान की वजह से अभी भी अटकी हुई थी.
इसकी वजह से घर खरीददारों की समस्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही थी. अब सरकार की तरफ से उठाए गए कदम के बाद घर खरीदारों की उम्मीद जगी है. एक बार फिर अपने सपने के आशियाने की तरफ लोग उम्मीद भरी आंखों से देख रहे है. इस बार लोग अपने आशियाने में धूमधाम से दीवाली मना पाएंगे.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Diwali offer, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed