भेड़ियों के बाद अब यूपी के इस शहर में कुत्तों का आतंक झुंड का युवक पर हमला
भेड़ियों के बाद अब यूपी के इस शहर में कुत्तों का आतंक झुंड का युवक पर हमला
Terror of Stray Dogs In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजनारा होम सोसायटी के एम टावर में रहने वाले एक युवक पर कार पार्किंग के पास तीन आवारा कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया. जिससे वह दहशत में आकर गिर गए. आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाया.
ग्रेटर नोएडा /धीरेंद्र कुमार शुक्ला: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अब आवारा कुत्तों के आतंक से निवासियों में दहशत भर गई है. ग्रेटर नोएडा की हाई-फाई सोसाइटी में लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. क्योंकि, अब सड़कों और गलियों में ही नहीं बल्कि हाई-फाई हाउसिंग सोसायटियों में भी लोगों पर आवारा कुत्ते हमला बोल रहे हैं. अब निवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है. एक ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी का है. जहां पिछले 1 दिन में कुत्ते के हमले के दो मामले सामने आए है.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजनारा होम सोसायटी के एम टावर में रहने वाले एक युवक पर कार पार्किंग के पास तीन आवारा कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया. जिससे वह दहशत में आकर गिर गए. आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाया. लेकिन, तब तक उनकी दाहिनी कलाई में गंभीर चोट लग गई. इस हादसे में उनके हाथ में फैक्चर हो गया. इसके बाद उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ है.
लोगों ने उठाया सवाल बोले हम ज्यादा जरूरी या कुत्ते
इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने सोसाइटी के जिम्मेदार AOA को पत्र लिखते हुए निवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इस समाज में हम ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या फिर कुत्ते. हम किसका इंतजार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दे. आज यह मैं था, अगली बार यहां कोई और हो सकता है.
पत्र में बताया अपना दर्द
उन्होंने आगे लिखा कि इस हादसे से मुझे एक हफ्ते से ज्यादा बाहर निकलने में लग जाएगा. क्योंकि, मेरा हाथ पूरी तरह से फैक्चर हो चुका है. दर्द बहुत हो रहा है. इसके अलावा मेरे काम पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. ऑफिस से छुट्टियां लेनी पड़ रही हैं. अगर हम सड़क के कुत्ते से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो ग्रेटर नोएडा सोसाइटी और सुरक्षा का क्या मतलब है.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
कुत्तों के आतंक से निवासियों में दहशत फैल गई है. लोगों का कहना है कि घर से कोई भी बाहर निकलता है. जब तक वापस घर नहीं आ जाता तब तक डर बना रहता है कि कहीं आवारा कुत्तों ने हमला तो नहीं कर दिया. सोसाइटी में छोटे-छोटे बच्चे हैं, बुजुर्ग हैं. उनकी सुरक्षा कौन करेगा. इन्हें कौन देखेगा. अगर सोसाइटी का प्रशासन और सोसाइटी के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लेते हैं, तो इस पर जिम्मेदार जिला अधिकारी से शिकायत करेंगे. इस तरीके की घटनाओं को तुरंत रोका जाना चाहिए और सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवारा कुत्तों को भी अंदर ना आने दिया जाए.
Tags: Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed