दिल्ली में मंकीपॉक्स: एक्शन में सरकार डीजीएचएस की हाई लेवल बैठक शुरू

DGHS high level meeting on Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार बेहद सतर्क हो गई है. इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक (डीजीएचएस) ने उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक में देश में मंकीपॉक्स के मामले से निपटने के लिए आवश्यक समीक्षा की जाएगी.

दिल्ली में मंकीपॉक्स: एक्शन में सरकार डीजीएचएस की हाई लेवल बैठक शुरू
हाइलाइट्सडीजीएचएस ने मंकीपॉक्स पर समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई हैदिल्ली के एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हो चुकी है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, पैनिक की जरूरत नहीं नई दिल्ली. देश में मंकीपॉक्स के मामले आ जाने के बाद सरकार बेहद अलर्ट हो चुकी है और इस मामले में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक (डीजीएचएस) ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज दिल्ली में 34 वर्षीय एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के संदेह में दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आइसोलेशन में रखकर गहन जांच की जा रही है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी पुणे ने इस व्यक्ति में बीमारी की पहचान कर ली गई है. लोकनायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रही है. संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान पर जोर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उस व्यक्ति के निकट संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के स्रोत की पहचान, संपर्क में संभावित आए संभावित व्यक्तियों की पहचान, निजी चिकित्सकों द्वारा इसकी टेस्टिंग को भी खंगाला जा रहा है. इस मुद्दे पर समीक्षा के लिए डीजीएचएस द्वारा उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. बीमारी को फैलने से बचाने के लिए जुटी है बेस्ट टीम रविवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहला केस सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसे लेकर ज्यादा पैनिक करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिया है कि सर्वश्रेष्ट टीम बीमारी को फैलने से बचाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 16:57 IST