पीपल के पत्ते जैसा होगा इस कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन 5000 लोगों के बैठने की ह
पीपल के पत्ते जैसा होगा इस कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन 5000 लोगों के बैठने की ह
Gorakhpur Convention Center: इस परियोजना का अनुमानित खर्च लगभग 368 करोड़ रुपए है और इसे चंपा देवी पार्क के सामने बनाया जाएगा. सेंटर की डिज़ाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही....
रिपोर्ट- रजत भट्ट
गोरखपुर: रामगढ़ताल के सामने गोरखपुर में जल्द ही एक वर्ल्ड-क्लास कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होने जा रहा है. इसका डिज़ाइन पीपल के पत्ते जैसा होगा. पीपल का पेड़ भारतीय संस्कृति में स्पिरिचुअल और साइंटिफिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है और इसी से प्रेरणा लेते हुए इस सेंटर की संरचना बनाई गई है.
करीब 6 एकड़ में फैले इस कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 5,000 लोगों के बैठने की होगी. ऐसे में बड़े इवेंट्स के लिए भी यह एक प्रमुख स्थान होगा. इसके अलावा इसमें 10 छोटे मीटिंग रूम्स और एक एलीट क्लब भी शामिल होगा जिससे यह शहर के व्यापारिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बन सकेगा.
इस परियोजना का अनुमानित खर्च लगभग 368 करोड़ रुपए है और इसे चंपा देवी पार्क के सामने बनाया जाएगा. सेंटर की डिज़ाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. पीपल के पत्ते के आकार में डिजाइन किया गया यह सेंटर गोरखपुर की वास्तुकला में एक नई पहचान जोड़ेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया है. शुरुआत में इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनाने की योजना थी, लेकिन संबंधित कंपनी के पीछे हटने के बाद नए टेंडर जारी किए गए.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने के बाद गोरखपुर न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में एक महत्वपूर्ण आयोजन स्थल के रूप में उभरेगा. यह सेंटर न केवल गोरखपुर की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा बल्कि शहर के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 19:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed