पांच साल तक खराब नहीं होंगी यहां की स्ट्रीट लाइट अपने आप होंगी ऑन-ऑफ

आयुक्त तिवाड़ी ने लोकल 18 को बताया कि ये लाइट बेहद खास हैं. इसे बिजली की आवश्यकता नहीं होती और दिखने में यह खूबसूरत लगती है. साथ ही इसके रखरखाव का भी कोई टेंशन नहीं है. एक बार लगने के बाद यह 5 साल तक चलेंगी. इस लाइट में ऐसे सेंसर लगे हुए हैं कि रात होते ही यह खुद जल जाती हैं और दिन होते ही बंद हो जाती हैं.

पांच साल तक खराब नहीं होंगी यहां की स्ट्रीट लाइट अपने आप होंगी ऑन-ऑफ
गोरखपुर. गोरखपुर शहर की स्ट्रीट लाइट अब सुंदरता को और बढ़ाएंगी साथ ही इनकी रोशनी से शहर भी जगमगाएगा. अब शहर सड़कों पर अंधेरा देखने को नहीं मिलेगा. इसके लिए नगर निगम के जरिए यहां पर सोलर लाइट लगाई जा रही हैं. यह लाइट बेहद खास और सजावटी हैं. निगम ने शहर के अलग-अलग सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. इन लाइट के लिए ऐसे स्थान चि​ह्नित किए गए हैं, जहां की लाइट खराब थ या जहां स्ट्रीट लाइट थी ही नहीं. इस सोलर स्ट्रीट लाइट को इस तरीके से लगाया जा रहा है कि दिखने में यह बेहद खूबसूरत लग रही है. साथ ही बिना बिजली के इनका संचालन होगा. शहर के इन स्थानों पर चल रहा काम नगर निगम ने इन सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाने कार्य शुरू कर दिया है. गोलघर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा भी दी गई हैं. अब घोष कंपनी से टाउन हॉल होते हुए, शास्त्री चौक तक और विजय चौक होते हुए, सुमेर सागर से जटाशंकर तक इस सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाने की तैयारी चल रही है. नगर निगम ने जिस फर्म को यह काम दिया है. लाइट लगाने के बाद उसकी देखरेख और जिम्मेदारी भी उसी फर्म की होगी. इस पूरे सोलर स्ट्रीट लाइट को ‘सोलर सिटी योजना’के तहत लगाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम ने सड़कों का चुनाव भी कर लिया है. कई स्थानों पर कार्य शुरू भी हो चुका है. 120 सोलर लाइट से रोशन होगा शहर गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि लाइट लगने के बाद शहर की खूबसूरती देखते ही बनेगी. ‘सोलर सिटी योजना’ के तहत 3 करोड़ रुपए की लागत से 120 सोलर लाइटों को शहर में लगाया जा रहा है. आयुक्त तिवाड़ी ने लोकल 18 को बताया कि ये लाइट बेहद खास हैं. इसे बिजली की आवश्यकता नहीं होती और दिखने में यह खूबसूरत लगती है. साथ ही इसके रखरखाव का भी कोई टेंशन नहीं है. एक बार लगने के बाद यह 5 साल तक चलेंगी. इस लाइट में ऐसे सेंसर लगे हुए हैं कि रात होते ही यह खुद जल जाती हैं और दिन होते ही बंद हो जाती हैं. Tags: Gorakhpur news, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed