चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद दर्जनभर ट्रेनें हुई निरस्त देखें लिस्ट
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद दर्जनभर ट्रेनें हुई निरस्त देखें लिस्ट
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे की वजह से गोरखपुर से लखनऊ रुट पर जाने वाले कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. तो कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. ऐसे में 19 जुलाई को कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन रहेगा.
रजत भट्ट/ गोरखपुर : गोरखपुर से लखनऊ और दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है. गोंडा के मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यह ट्रेन गोरखपुर आ रही थी. इसी दौरान बीच में हादसा हुआ. इस रेल हादसे की वजह से गोरखपुर से लखनऊ रुट पर जाने वाले कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. तो कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. ऐसे में 19 जुलाई को कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन रहेगा. वहीं कुछ ट्रेन निरस्त रहेंगी.
यह ट्रेन रहेंगी निरस्त
1. लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र जं. से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
2. गोरखपुर एवं ऐषबाग से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15069/15070 गोरखपुर-ऐषबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
3. भटनी एवं अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
4. गोण्डा एवं गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05031/05032 गोण्डा-गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
5. गोरखपुर एवं गोण्डा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी को निरस्त रहेगी.
6. छपरा एवं मथुरा जं. से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
7. नकहा जंगल एवं नौतनवा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05377/05378 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
8. गोण्डा एवं सीतापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
9. गोण्डा एवं सीतापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
10. सीतापुर एवं शाहजहाँपुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-षाहजहाँपुर-सीतापुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
11. गोण्डा से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05032 गोण्डा-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्जन
1. गोमतीनगर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
2. गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
3. गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
4. गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
5. कटिहार से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
6. दरभंगा से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
7. बरौनी से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
8. रक्सौल से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
शार्ट टर्मिनेशन
1. लखनऊ जं. से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी लखनऊ जं. से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी.
Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, Train CanceledFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 09:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed