15 August: 915 बजे 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा शहर फ्री में देखें फ़िल्में
15 August: 915 बजे 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा शहर फ्री में देखें फ़िल्में
15 August 2024: राजधानी लखनऊ 15 अगस्त को सुबह 9.15 बजे 52 सेकेंड के लिए थम जाएगी. इस दौरान शहर के सभी चौराहों पर राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए सभी चौराहों पर LED लगाई जाएगी.
हाइलाइट्स स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9.15 बजे पूरा लखनऊ शहर 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा लखनऊ के मल्टीप्लेक्सों में फ्री में फ़िल्में भी दिखाई जाएंगी
लखनऊ. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9.15 बजे पूरा लखनऊ शहर 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा. दरअसल, इस दौरान पूरे शहर में राष्ट्रगान का प्रसारण होगा, जिसकी वजह से सभी चौराहों पर 52 सेकेंड के लिए रेड सिग्नल रहेगा और पूरे शहर का ट्रैफिक थम जाएगा. राष्ट्रगान के प्रसारण के लिए पूरे शहर में जगह-जगह LED स्क्रीन लगाई जा रही है. इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के मल्टीप्लेक्सों में फ्री में फ़िल्में भी दिखाई जाएंगी. यह व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी.
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि गुरुवार को सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानभवन में झंडारोहण करेंगे. झंडारोहण के बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा. इसके लिए 5 मिनट पूर्व ही सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट कर दिया जाएगा. राष्ट्रगान का प्रसारण LED स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के माध्यम से किये जाएगा. इसके लिए सभी चौराहों पर एक-एक पुलिस अधिकारी को लगाया गया है. एक मिनट पहले ही चैराहों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. राष्ट्रगान के बाद ट्रैफिक खोल दिया जाएगा.
मल्टीप्लेक्सों में दिखाई जाएगी फ्री में मूवी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के मल्टीप्लेक्सों में फ्री में देश भक्ति मूवी दिखाई जाएगी. करीब 15 मल्टीप्लेक्स में देश भक्ति से जुड़ी फिल्मों का प्रसारण होगा। फ्री में फिल्म देखने के लिए पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर टिकट मिलेगा.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 08:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed