Godhra Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Godhra Assembly Election Result 2022: मोरवा हदफ विधानसभा चुनाव (Godhra Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Godhra Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Godhra Assembly Election Result 2022: गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) पंचमहल जिला (Panchmahal District) के अंतर्गत आती है. गोधरा विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने अपने सीट‍िंग एमएलए और कद्दावर नेता चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) पर बड़ा दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने रश्मिता दुष्यंत चौहान (Rashmitaben Dushyantsinh Chauhan) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राजेश पटेल राजू (Rajesh Patel Raju) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस चर्चित सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.  2017 में बहुत कम मार्जिन से जीती थी बीजेप 2017 विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी के चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) को 75,149 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेन्द्रसिंह परमार (Rajendrasinh Parmar) को मात्र 74,891 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर मात्र 258 वोटों का रहा था. गोधरा सीट पर 2 लाख 28 हजार वोटर्स चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 228379 है. इनमें 115373 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 113006 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 14 है. दिलचस्प बातें गोधरा विधानसभा सीट पर सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत हैं वर्तमान सीटिंग विधायक चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी. ये 2012, 2007 में कांग्रेस तो 1995, 2017 में बीजेपी से और 1990 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:18 IST