2 सहेली निकली थीं ट्यूशन पढ़ने रास्ते में एक ने दूसरे के पापा को लगा दिया फोन

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राएं अब सुबह और शाम के वक्त ट्यूशन लेना शुरू कर दिया है.

2 सहेली निकली थीं ट्यूशन पढ़ने रास्ते में एक ने दूसरे के पापा को लगा दिया फोन
गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राएं अब सुबह और शाम के वक्त ट्यूशन लेना शुरू कर दिया है. खासकर 8वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास में पढ़ने वाले सभी लड़के और लड़कियां सुबह और शाम के वक्त ट्यूशन लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब स्कूल बंद होने के बाद मनचले लड़कों की भीड़ भी ट्यूशन और कोचिंग संस्थानों के आस-पास बढञने लगी है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, फरीदाबाद, गरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मनचलों के द्वारा रास्ते में लड़कियों को परेशान करने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. बता दें कि एक घटना पिछले दिनों गाजियाबाद के मुरादनगर के त्यागी कॉलोनी में हुई, जिसे सुनकर सब हैरान हैं. इस घटना के बाद हर मां-बाप अपने बच्चों को ट्यूशन भेजने से पहले सौ बार जरूर सोचेंगे. दरअसल, गाजियाबाद के त्यागी कॉलनी की रहने वाली दो सहेली एक साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थीं. रास्ते में वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ऑटो लेने गईं थीं. तभी बाइक सवार एक युवक ने ट्यूशन पढ़कर लौट रही एक छात्रा को रोक लिया उस लड़के ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. छात्रा के विरोध करने पर लड़के ने छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दिया. तभी दूसरी छात्रा ने बचाव के लिए अपने पिता को फोन करने लगी तो उस लड़के ने उसका भी मोबाइल छीन लिया. ये भी पढ़ें: किताब-कॉपी और भारी बस्ते के बोझ से बच्चों को मिल गया छुटकारा… डीएम ने दिया यह आदेश ऐसे में दोनों छात्राओं ने वहां शोर मचाना शुरू कर दिया. छात्राओं के शोर मचाते ही अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े. इतने में आरोपी शख्स ने फोन छोड़ कर वहां से भाग गया. इस घटना के बाद दोनों छात्रा डरी और सहमी है. हालांकि, छात्राओं के साहस का हर कोई तारीफ कर रहा है. इस घटना के बाद दोनों लड़कियों को गंभीर सदमा लगा है. ट्यूशन पढ़ने गए एक छात्रा के साथ छेड़खानी  बता दें कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद इलाके के एसीपी नरेश कुमार ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि, छात्रा के साथ मारपीट की इस घटना के बाद लोग भी सतर्क हो गए हैं. Tags: Ghaziabad News, Girl, Summer vacationFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed