हेल्लो मैं जूही बोल रही हूं बुलाती है हनुमान मंदिर 000 से आता है फोन

यह पूरा मामला गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट का है, जहां जूही नाम की लड़की का कॉल आता है और अब बेचारी पुलिस परेशान हो गई है. जूही के बार-बार कॉल करने के बाद भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है.

हेल्लो मैं जूही बोल रही हूं बुलाती है हनुमान मंदिर 000 से आता है फोन
गाजियाबादः डायल 112 आपातकाल सेवा का नंबर है. ये नंबर लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए जारी किया गया है. इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस की टीम मदद के लिए पीड़ित के बताए गए लोकेशन पर पहुंचती है. लेकिन अब ये सेवा ही पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है. क्योंकि गाजियाबाद पुलिस को एक कॉल आ रही है. लेकिन पुलिस जब लोकेशन पर पहुंचती है तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है. क्योंकि बताई गई जगह पर कोई शख्स ही नहीं होता है. दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट का है, जहां जूही नाम की लड़की का कॉल आता है और अब बेचारी पुलिस परेशान हो गई है. जूही के बार-बार कॉल करने के बाद भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है. इन सबसे थक हारकर डायल-112 प्रभारी अनुराग शर्मा ने जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूही नाम की लड़की ने पिछले महीने 1 से 16 तारीख के बीच कुल 29 बार डायल-112 पर फोन किया है. पुलिस की जूही की हर बताई हुई जगह पर पहुंची है. लेकिन वहां कोई नहीं मिला है. एक खास बात यह भी है कि जूही एक वीआईपी नंबर से कॉल करती है, जिसके आखिर में तीन शून्य हैं. पुलिस अब इस रहस्यमयी महिला की पहचान और उसके मोटिव का पता लगाने की कोशिश कर रही है. लोनी के एसीपी सूर्यबली मौर्य ने कहा, ‘हमने इस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह अपना नाम जूही शर्मा बताती है और अक्सर हनुमान मंदिर के पास होने का दावा करती है. हमने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है.’ जूही अपने लोकेशन लगातार बदलती रहती है, जिससे पुलिस को घंटों तक व्यर्थ में दौड़ना पड़ता है. एसीपी ने कहा कि यह एक असामान्य स्थिति है. हम आमतौर पर अपराधियों को उनके मोबाइल फोन के माध्यम से जल्दी ही ट्रैक कर लेते हैं. लेकिन इस मामले में हम अभी तक सफल नहीं हुए हैं. Tags: Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 07:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed