बारिश में बिजली कटौती से लोग परेशान उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बारिश की वजह से लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यहां छोटी बस्ती से लेकर हाईराइज सोसाइटी तक बिजली घंटो गुल हो रही है. इस कटौती से लोग गर्मी में बेहाल हो गए हैं.

बारिश में बिजली कटौती से लोग परेशान उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर
विशाल झा/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पहले भीषण गर्मी से बिजली कटौती हुई. अब बारिश के कारण लगातार कटौती की जा रही है. कहीं पर 4 घंटे तो कहीं पर 8 घंटे से ज्यादा बिजली गुल हो रही है. विद्युत अधिकारी और नगर निगम में शिकायत के बावजूद भी लोगों को कटौती व ट्रिपिंग से राहत नहीं मिल रही है. घरों में कूलर और पंखे बंद गाजियाबाद की भोपुरा स्थित डिफेंस कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, कैला भट्टा आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है. जहां गरीब 12 से 14 घंटे तक बिजली गुल रहती है. गाजियाबाद के कैला भट्टा में लाखों लोगों की आबादी है. जहां घरों में इन दिनों कूलर, एसी, पंखे सब बंद हैं. ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और घर के बुजुर्गों को हो रही है. सामान्य लोड के बाद भी खराब हो रहे ट्रांसफार्मर बिजली कटौती से परेशान याहिया कुरेशी बताते हैं कि यहां के हालत काफी खराब हैं. गर्मी के बाद अब बरसात होने के कारण भी बिजली बाधित हो रही है, जिसमें कैला भट्टा के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. यहां पर ट्रांसफार्मर काफी पुराने हो गए हैं, जो सामान्य लोड के बाद ही अक्सर फेल हो जाते हैं. ऐसे में इन्हें बदलने की आवश्यकता है जिसके लिए मुख्य विद्युत अधिकारी को कई बार बताया गया है. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया  वहीं, इन सभी समस्याओं पर मुख्य विद्युत अधिकारी नीरज स्वरूप का कहना है कि गाजियाबाद में फिलहाल बिजली की आपूर्ति सामान्य है. जितनी मांग की जरूरत है, उसकी पूर्ति की जा रही है. कहीं पर बारिश के कारण हुए फाल्ट को लाइनमैन द्वारा मौके पर ही निस्तारित किया जा रहा है. ऐसी कोई भी समस्या अभी देखने को नहीं मिल रही है. जहां पर बिजली के कारण खराब माहौल बना हो. पावर कट बना लिफ्ट फंसने का कारण दरअसल, मोहल्ले और गली के अलावा गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में भी पावर कट का कहर जारी है. यहां पर पावर कट होने के कारण अचानक लिफ्ट फंसने की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिस कारण से लोग लिफ्ट का प्रयोग करने से बच रहे हैं और दहशत का माहौल है. Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed