हेल्लो लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज कॉलर की बात सुन कांप गया कारोबारी

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी को व्हाट्सएप पर कॉल आई. जिसमें कॉलर ने पहले नाम पूछा, फिर हाल-चाल और कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है. यह सुनकर वह डर गया और उसने पुलिस में शिकायत कर दी.

हेल्लो लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज कॉलर की बात सुन कांप गया कारोबारी
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रंगदारी मांगने की खबर सामने आयी है. यहां एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी को धमकी भरी कॉल आई. कॉलर ने कहा कि तुम्हारे लिये लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है. 2 करोड़ रुपये तैयार करो. यह सुनते ही वह डर गया. उसने शालीमार गार्डन थाने पहुंचकर गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. घटना 20 सितंबर की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शालीमार गार्डन इलाके के दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 के रहने वाले सुधीर मलिक कंस्ट्रक्शन कारोबारी हैं. 20 सितंबर की शाम तकरीबन 6.45 बजे कारोबारी के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने पहले नाम पूछा. इसके बाद हाल-चाल लिया. फिर कहने लगा कि आपके लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है. लो भाई से बात करो. यह भी पढ़ेंः Tirupati Laddu Case: दोषियों को मिले फांसी… तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर भड़के पं. धीरेंद्र शास्त्री कारोबारी ने कॉलर से पूछा कि कौन बोल रहे हो. पहचान बताने के बजाए कॉलर ने कहा कि दो करोड़ रुपए तैयार करो, कल दोगे और इसे मजाक या स्कैम ना समझो. कॉल रिकॉर्ड कर लो. इस पर कारोबारी ने कहा कि भाई आपकी इन्फॉर्मेशन सही नहीं है. मैं बहुत छोटा आदमी हूं. इतने पैसे मेरे पास नहीं हैं. आप पता कर लो, मैं इतना बड़ा आदमी नहीं हूं. आखिर में कॉलर ने कहा कि मिलकर रहेगा तो फायदे में रहेगा. इसके बाद कॉल कट कर दी गई. इसके बाद कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. गाजियाबाद सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 20 तारीख को सुधीर मलिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात ने खुद को लॉरेंस बिश्वोई ग्रुप का बताकर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. व्हाट्सएप का मोबाइल नंबर का कोड पुर्तगाल का है. ऐसे में पुलिस ने साइबर और सर्विलांस टीम बनाई है. मामले की जांच की जा रही है. Tags: Ghaziabad News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 10:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed