15 पायलट टैक्सी में एयरो इंडिया के लिए निकला बेंगलुरु के इस सच से थे अंजान
Aero India 2025: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 एयर-शो के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसकर जर्मनी के 15 पायलट समय पर नहीं पहुंच सके, जिससे शो डिले हो गया. आयोजन 10-14 फरवरी तक चलेगा। अमेरिका-रूस से लेकर अन्य देशों की वायुसेना इसमें हिस्सा ले रही हैं.
