कौन थे वह जो बिना वकालत पढ़े बना दिए गए CJI निशिकांत दुबे ने दिलाई याद

भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में एक ऐसे चीफ जस्टिस का नाम दर्ज है, जिन्होंने वकालत की कोई डिग्री नहीं ली थी. आइए जानते हैं कि कौन थे जस्टिस कैलाशनाथ वांचू और कैसे उन्हें कानून की किसी औपचारिक शिक्षा के बिना सीजेआई जैसे सर्वोच्च न्यायिक पद दिया गया.

कौन थे वह जो बिना वकालत पढ़े बना दिए गए CJI निशिकांत दुबे ने दिलाई याद