कौन हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी के पति कैसे मिले दोनों फिर कर ली शादी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के पति के बारे में क्या आप जानते हैं. दरअसल दोनों ने एक जमाने में साथ मिलकर गांवों को बेहतर करने का सपना देखा था. कैसे दोनों मिले और फिर उन्होंने आपस में शादी कर ली.

कौन हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी के पति कैसे मिले दोनों फिर कर ली शादी
हाइलाइट्स कैसे मिले थे आतिशी और उनके पति शुरू में आपस में दोनों कैसे एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर शादी कर ली दोनों ने मध्यप्रदेश के गांवों में साथ मिलकर क्या काम किया 43 साल की आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. पिछले कुछ सालों में आतिशी आम आदमी पार्टी में संकटमोचक, कांफिडेंट और बेखौफ नेता के तौर पर सामने आईं थीं. क्या जानते हैं कि उनके पति कौन हैं, क्या करते हैं. क्या अब वह भी उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे. आतिशी सिंह के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण काफी पढ़े लिखे और सुलझे हुए शख्स हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर काम करते रहे हैं. आतिशी को तो आम आदमी पार्टी की ओर से सियासत में आए कई साल हो गए लेकिन इन सालों में भी उनके पति प्रवीण सिंह कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए. कैसे दोनों करीब आए आतिशी और प्रवीण ने कभी एक दूसरे से प्यार किया. फिर शादी की. दोनों की मंजिल एक जैसी थी. दोनों ग्राम स्वराज के पैरोकार रहे हैं. दोनों गांवों में काम कर चुके हैं. अब हम बताते हैं कि देश की सबसे बड़े दो शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेने के बाद भी वह चुपचाप काम करने में यकीन रखते हैं. देश के दो टॉप इंस्टीट्यूट से पढ़ाई प्रवीण सिंह ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी यानी आईआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद यानी आईआईएम से पढ़ाई की है. हालांकि अपनी इस पढ़ाई के बाद वह अगर चाहते तो आराम से कहीं बहुत मोटी पैसे वाली नौकरी कर रहे होते या कहीं किसी कारपोरेट में बॉस बनकर बैठे होते लेकिन उन्होेंने ये सब छोड़कर गांव में काम करना पसंद किया. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे दरअसल आतिशी और प्रवीण दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई. चूंकि दोनों की ही इच्छा गांव की दशा सुधारने और वहां ग्राम स्वराज के सिद्धांत में गांवों में जागरूकता लाने की थी लिहाजा दोनों किसी कॉमन प्लेटफॉर्म पर मिले. फिर बातें जब आगे बढ़ीं तो दोनों ने एक दूसरे को पसंद करना शुरू किया, यही उनकी शादी की वजह भी बनी. कहां दोनों ने मिलकर कम्यून बनाया फिर दोनों ने साथ में मिलकर मध्य प्रदेश में 2007 में एक कम्यून स्थापित किया ताकि गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर पाएं. ना केवल गांवों को मजबूत करें बल्कि वहां ऐसी शिक्षा दें जिसका व्यावहारिकता भी हो. फिर आतिशी सियासत में आ गईं हालांकि इसके जल्द बाद ही आतिशी जब अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आईं तो वह सियासत में चली गईं. वह बातचीत में कुशल हैं. अपनी बातों को पूरे आत्मविश्वास से रखती हैं. दबाव में नहीं आतीं. पिछले दो सालों में तो वह आप का सबसे विश्वसनीय चेहरा बनकर उभऱीं. कम्यून में दोनों ने मिलकर क्या किया उन्होंने जो कम्यून बनाया उसके पीछे गणेश भागरिया की यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज की फिलास्फी भी थी. मध्य प्रदेश में अपने इस कम्युन को खोलने के बाद दोनों ने मिलकर खूब काम कर किया. इसके तहत ना केवल गांवों में शिक्षा पर काम किया बल्कि आर्गनिक फार्मिंग के प्रोजेक्ट पर काम किया. उनकी इस पार्टनरशिप ने दोनों को अगर प्रोफेशनली मिलाया तो व्यक्तिगत तौर पर जीवनसाथी बना दिया. पति लो – प्रोफाइल में रहते हैं हालांकि कहा जाता है कि आतिशी के पति प्रवीण भी शुरू में उनके साथ आम आदमी पार्टी में जुड़े थे लेकिन बाद में प्रवीण ने चुपचाप लो प्रोफाइल में काम करना पसंद किया Tags: Atishi marlena, Delhi CMFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed