जब शुरू में पृथ्वी थी गर्म और बिल्कुल सूखी तो समुद्र में इतना पानी आया कहां से
लाखों साल पहले जब पृथ्वी बन रही थी तो ये गर्म गोला थी, बिल्कुल सूखी, पानी की एक बूंद भी नहीं. इस पर गैसें और लावा थे. तो फिर पृथ्वी के 71 फीसदी हिस्से के समुद्रों में इतना जबरदस्त पानी आया कहां से.
