वंदेमातरम को लेकर क्या था वीर सावरकर का रुख और क्यों RSS ने इससे बनाई थी दूरी

Vande Mataram: वंदेमातरम को 150 साल पूरे हुए तो इसे लेकर नया विवाद ही छिड़ गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. इसमें कोई शक नहीं कि आजादी की लड़ाई में वंदेमातरम सबसे लोकप्रिय और जोश जगाने वाला गीत था. इस गीत पर क्या था वीर सावरकर का रुख तो क्या था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण, हालांकि ये तथ्य है कि आरएसएस ने खुद को इस गीत से दूर रखा.

वंदेमातरम को लेकर क्या था वीर सावरकर का रुख और क्यों RSS ने इससे बनाई थी दूरी