टीएमसी सांसद लोकसभा में पी रहे थे ई सिगरेट हुई लिखित शिकायतक्या जाएगी सांसदी
तृणमूल सांसद सौगत राय और कीर्ति आजाद के खिलाफ सदन कार्यवाही के दौरान ई सिगरेट और सिगरेट पीने की शिकायत हुई है. चूंकि शिकायत लिखित हुई है तो ये मामला अब गंभीर हो जाता है. अब ये देखने वाली बात होगी कि स्पीकर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. चूंकि ई सिगरेट पीना अपराध है, लिहाजा उनके खिलाफ क्या मामला बनता है.