वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी भेजना कितना बड़ा अपराध कितनी हो सकती है सजा

Noida Biryani Case News: नोएडा की एक महिला का वीडियो कुछ दिनो पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था क्योंकि उसका कहना था कि उसने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था. लेकिन रेस्टोरेंट ने उसे वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी भेज दी जबकि वह मांसहरी नहीं है. इसके बाद मामला जब खूब वायरल हो गया तो पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ केस दर्ज उसे अरेस्ट कर लिया. पर ऐसे क्राइम को लेकर क्या कहता है कानून आप भी जान लें...

वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी भेजना कितना बड़ा अपराध कितनी हो सकती है सजा