UP में मायावती की BSP कैसे बनी लूजर कौन सी पार्टी झटक ले गई 60% सीट 10% वोट

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा सबसे बड़ी लूजर साबित हुई. उसे एक भी सीट नहीं मिली. वोट शेयर भी 10% घट गया.

UP में मायावती की BSP कैसे बनी लूजर कौन सी पार्टी झटक ले गई 60% सीट 10% वोट
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 Analysis: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ. इस बार बीजेपी की सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले करीब आधी घट गईं. जबकि समाजवादी पार्टी (SP) 5 सीटों से सीधे 37 पर पहुंच गई. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ खेल हो गया. BSP को एक भी सीट नहीं मिली. यूपी में किसको कितनी सीट उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों (UP Election Result) में 37 सीटें समाजवादी पार्टी (SP) को मिली. 33 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीती. इसी तरह 6 सीटें कांग्रेस के खाते में गईं. 2 सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD), एक सीट पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और एक सीट अपना दल (सोनेलाल) को मिलीं. BSP क्यों सबसे बड़ी लूजर? उत्तर प्रदेश में बीएसपी सबसे बड़ी लूजर बनकर उभरी. मायावती की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. यहां तक कि किसी भी सीट पर दूसरे नंबर पर भी नहीं आई. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे 10 सीटें मिली थीं. राज्य में बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. एक और गौर करने वाली बात यह है कि 2019 के चुनाव में बीएसपी के खाते में 19.43% वोट शेयर गए थे. इस बार उसका वोट घटकर 9.43% पर आ गया. यानी 10.04% का नुकसान हुआ. दूसरी ओर, BJP का वोट शेयर भी 2019 के 49.98% के मुकाबले घटकर 41.37% रह गया. यानी उसे भी 8.61% वोट शेयर का नुकसान हुआ. ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार या चंद्रबाबू नायडू साथ छोड़ दें तो भी आसानी से बनेगी मोदी सरकार, समझिये समीकरण किसे गया BSP का वोट? अब सवाल यह उठता है कि बसपा का वोट छिटककर किसको गया? चुनाव आयोग का डाटा देखें तो पता लगता है कि इस बार में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को न सिर्फ सीटों का गेन हुआ, बल्कि उसका वोट प्रतिशत गरीब दोगुना बढ़ा. 2019 में जहां सपा को सिर्फ 18.11% वोट मिले थे. तो इस बार उसे 33.59% वोट मिले. कांग्रेस के वोट में भी पिछली बार के मुकाबले थोड़ा इजाफा हुआ. पिछली बार 6.36% वोट शेयर था, तो इस बार बढ़कर 9.46% तक पहुंच गया. Explainer: UP में अखिलेश ने कैसे पलटी बाजी? क्या PDA फॉर्मूला रहा हिट, जानिये सच्चाई बसपा की 60% सीटों पर सपा का कब्जा पिछले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) जिन सीटों पर जीती थी, उनमें- सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर की सीट शामिल थी. इस बार बसपा की 60% सीटें सपा ने छीन ली. अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर में सपा ने जबरदस्त जीत हासिल की. इसी तरह सहारनपुर में कांग्रेस, बिजनौर में राष्ट्रीय लोक दल, नगीना में आजाद समाज पार्टी और अमरोहा में बीजेपी जीती. देश में 1% वोट भी नसीब नहीं सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, मायावती की पार्टी देशभर में लूजर साबित हुई. इस बार कुल 485 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. पर पार्टी को एक प्रतिशत वोट भी नसीब नहीं हुआ. दिलचस्प बात यह है कि उसके 97.5% उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाए. पिछली बार भी यह रिकॉर्ड बसपा के ही नाम था. Tags: 2024 Loksabha Election, BSP, BSP chief Mayawati, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MayawatiFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed