Su-30 होगा SU-57 जैसा दमदार पाकिस्तानी F16-JF17 के छूटेंगे पसीने

SUKHOI-30 MKI NEWS: भारत ने रूस से 272 सुखोई-30 लिए थे. कई एयरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार भी हुए. रिपोर्ट के मुताबिक अब 260 के करीब बचे हैं.12 एयरक्राफ्ट की कमी को पूरा करने के लिए 12 अतिरिक्त सुखोई-30 जेट की खरीद का सौदा किया है. सुखोई भारत का फ्रंटलाइन फाइटर एयरक्राफ्ट है. इसके लिए पिछले दिनों ही 26 हजार करोड़ की कीमत से 240 नए इंजन खरीद का करार भी किया गया है.

Su-30 होगा SU-57 जैसा दमदार पाकिस्तानी F16-JF17 के छूटेंगे पसीने