12144 KM/घंटे की रफ्तार सच हुई रामायण-महाभारत की बातें दशहत में वैज्ञानिक!

LRAShM: भारत के वैज्ञानिकों ने लॉन्ग रेंज एंटी शिप मिसाइल (LRAShM) का सफल परीक्षण किया है. इसकी स्पीड 12,144 किमी/घंटा और मारक क्षमता 1500 किमी है. इससे नौसेना को मजबूती मिली है. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने बनाया है. इसकी क्षमता देख चीन-पाकिस्तान ही नहीं दुनिया भर के वैज्ञानिक हैरान हैं.

12144 KM/घंटे की रफ्तार सच हुई रामायण-महाभारत की बातें दशहत में वैज्ञानिक!