बांग्‍लादेश‍ियों को शरण देने की बात कर ममता ने चली चाल मगर MEA ने दी नसीहत

बांग्‍लादेश‍ियों की शरण देने की बात कहकर ममता बनर्जी ने एक चाल चली थी. लेकिन बांग्‍लादेश सरकार की कड़ी प्रत‍िक्रिया के बाद अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी उन्‍हें नसीहत दी है.

बांग्‍लादेश‍ियों को शरण देने की बात कर ममता ने चली चाल मगर MEA ने दी नसीहत
हाइलाइट्स विदेश मंत्रालय ने कहा-यह राज्‍यों के अध‍िकार क्षेत्र से बाहर व‍िदेश मामलों में संवैधान‍िक दायरे में रहें सभी राज्‍य ममता बनर्जी ने की थी बांग्‍लादेश‍ियों को शरण देने का ऐलान नई द‍िल्‍ली. पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी बांग्‍लादेश से भागकर आ रहे लोगों को शरण देने का ऐलान क‍िया था, जिस पर बांग्‍लादेश सरकार ने कड़ी नाराजगी जताई थी. यहां तक क‍ि हमारे राजदूत को बुलाकर सुनाया भी था. अब विदेश मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को नसीहत दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, प्‍लीज विदेशी मामलों में दखल न दें. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची सूची 1-संघ सूची, विषय 10 में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि विदेशी मामले और वे सभी मामले जो संघ को किसी अन्य देश के साथ संबंध में लाते हैं, केंद्र सरकार का एकमात्र विशेषाधिकार हैं. यह समवर्ती विषय नहीं है और निश्चित रूप से राज्य का विषय भी नहीं है. राज्य सरकारों को ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए जो उनके संवैधानिक अधिकार क्षेत्र से बाहर हों.’’ आख‍िर कहा क्‍या था ममता बनर्जी ने ममता बनर्जी ने शहीद दिवस पर रैली में कहा था क‍ि जो लोग बांग्‍लादेश में हिंसा की वजह से भागकर बंगाल की ओर आ रहे हैं, उन्‍हें हम शरण जरूर देंगे. जो लोग हमारे दरवाजे खटखटाएंगे, हम उनकी मदद जरूर करेंगे. इसे लेकर बांग्‍लादेश की शेख हसीना सरकार ने कड़ा विरोध जताया था. बांग्‍लादेश सरकार ने भारत को पहले तो पत्र लिखकर नाराजगी का इजहार क‍िया. बाद में हमारे राजदूत को बुलाकर उन्‍हें भी इस मामले की जानकारी दी. ममता पर बीजेपी हमलावर बीजेपी तभी से ममता बनर्जी को घेर रही है. उसका आरोप है क‍ि ममता बनर्जी मुस्‍ल‍िम तुष्टिकरण की वजह से ये सारे काम कर रही हैं. वो अपना वोट बैंक बचाना चाहती हैं. वोटबैंक की आड़ में यह देश के साथ ख‍िलवाड़ है. कई अन्‍य दलों ने भी इस पर नाराजगी जताई और कहा क‍ि ममता बनर्जी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. Tags: Bangladesh news, India vs Bangladesh, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed