महिला के सीने में 13 साल से धधक रही थी बदले की आग मौका मिलते ही बुझाई प्‍यास

Gujarat News: 13 साल बाद महिला ने अचानक उसी शख्स से बातचीत शुरू कर दी, जिससे उसकी सगाई टूट गई थी. महिला ने प्लान तैयार कर लिया था कि कैसे उसे अपना पुराना हिसाब चुकाना है. पुलिस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसी कोई घटना हो सकती है.

महिला के सीने में 13 साल से धधक रही थी बदले की आग मौका मिलते ही बुझाई प्‍यास