बेटे से हुई लड़ाई तो बाप ने कर डाला ऐसा कांड पुलिस वाले भी देखकर रह गए दंग

Attempt To Trap Son In Ganja Case: एक शख्स ने अपने बेटे से झगड़ा होने के बाद उसको फंसाने के लिए उसकी दुकान में गांजा रखवाने की साजिश रची. वह अपनी साजिश में कामयाब हो गया था लेकिन आबकारी विभाग ने उस पर पानी फेर दिया.

बेटे से हुई लड़ाई तो बाप ने कर डाला ऐसा कांड पुलिस वाले भी देखकर रह गए दंग
वायनाड. केरल के वायनाड में एक बाप ने अपने झगड़ा होने के बाद अपने बेटे को फंसाने के लिए एक अनोखी साजिश रची. जब इस कांड का खुलासा हुआ तो पुलिस वाले भी माजरा समझ कर दंग रह गए. परिवार में हुए झगड़े के बाद एक बाप की अपने बेटे के लिए कटुता ने एक भयावह मोड़ ले लिया. उसने अपने बेटे की दुकान में गांजा रखने की साजिश रची. वह लगभग कामयाब भी हो गया. लेकिन आबकारी अधिकारियों को कुछ गड़बड़ का आभास हुआ और उन्होंने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले के सिलसिले में पय्यामपल्ली निवासी 38 वर्षीय कोलासेरील जिनसे वर्गीस को अरेस्ट किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलासेरील जिनसे वर्गीस मनंतवाड़ी कस्बे में ऑटोरिक्शा चलाता है. शुक्रवार को मनंतवाड़ी आबकारी सर्कल इंस्पेक्टर सुजीत चंद्रन को सूचना मिली कि केले की एक दुकान में बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के कर्मियों ने दुकान में छापा मारा और 2 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया. दुकान के मालिक पीए नौफल को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन पूछताछ के दौरान, नौफाल ने दोहराया कि वह निर्दोष है. हो सकता है कि गांजे का पैकेट किसी ऐसे शख्स ने रखा हो, जो उससे दुश्मनी रखता हो, जब वह मस्जिद में दोपहर की नमाज के लिए गया था. शुरुआती जांच में यह भी पुष्टि हुई कि उस शख्स का अतीत बेदाग था. अपनी गलती का एहसास होने पर, आबकारी अधिकारियों ने नौफाल को रिहा कर दिया और मामले की फिर से जांच शुरू की. जिसमें नौफाल की दुकान के सीसीटीवी कैमरों और पड़ोसी दुकानों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. उसकी दुकान के वीडियो में, एक शख्स दोपहर में एक पैकेट लेकर दुकान पर आता हुआ दिखाई देता है और नौफाल के चले जाने पर उसे टेबल के नीचे छिपा देता है. अन्य सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि वह शख्स ऑटोरिक्शा में आया था और उसी में वापस चला गया. Rg Kar rape Case: ममता ने चला इस्‍तीफे का दांव, मीटिंग के ल‍िए डॉक्‍टरों के ना आने पर कहा-कुर्बान कर दूंगी कुर्सी जांच दल ने ऑटोरिक्शा चालक कोलासेरील जिनसे वर्गीस पर ध्यान केंद्रित किया और उसे हिरासत में ले लिया. आबकारी अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के शुरुआती चरण में उसने अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया था. लेकिन बाद में जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तो उसने कबूल किया कि नौफाल के पिता पुथनाथरा वेट्टिल अबूबकर और उसके दोस्त अब्दुल्ला उर्फ औथा ने ही उसे पैसे का लालच देकर अपराध करने के लिए राजी किया था. उसने केवल अबूबकर के निर्देश पर काम किया था. Tags: Crime News, Ganja smuggler, Kerala News, Wayanad electionFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 21:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed