रेलवे स्टेशन पर थे बाप-बेटी सूटकेस देख RPF वालों ने पूछा- क्या है इसमें
रेलवे स्टेशन पर थे बाप-बेटी सूटकेस देख RPF वालों ने पूछा- क्या है इसमें
Railway Station News: रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी एक सूटकेस के साथ घूम रहे थे. तभी लोगों को बाप-बेटी पर शक हुआ तो आरपीएफ को फोन करके सूचना दी. जब आरपीएफ की टीम स्टेशन पर पहुंची तो सूटकेस खुलवाया गया तो सब रह गए दंग...
चेन्नई. रेलवे स्टेशन पर एक बाप-बेटी एक सूटकेस लेकर जा रहे थे. स्टेशन में उस बाप-बेटी को देखकर हर कोई हैरान था. तभी एक शख्स ने पुलिस को फोन करके दोनों के बारे में बताया और कहा कि उन्हें कुछ गड़बड़ लग रही है. तभी आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और बाप-बेटी को रोककर पूछताछ की. तो दोनों ने कहा कि उनके सूटकेस में कुछ नहीं है.
बताया जा रहा है कि 43 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी बेटी (17) ने चेन्नई के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की लाश को सूटकेस में डालकर लाए थे. दोनों का प्लान था कि सूटकेस को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो जाएंगे लेकिन बैग से खून बहता देख एक यात्री द्वारा पुलिस को फोन करके जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नेल्लोर के इस व्यक्ति ने रविवार रात को अपनी पड़ोसी की हत्या कर दी थी, ताकि वह अपना कर्ज चुका सके और उसके सोने के गहने ले सके.
कहां से आए थे आरोपी?
पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला का मर्डर करके बाप-बेटी ने डेड बॉडी को सूटकेस में भरकर चेन्नई ले आए. दोनों ने सुबह 4 बजे चेन्नई जाने वाली मेमू ट्रेन पकड़ी और सुबह करीब 8.30 बजे मिंजुर स्टेशन पर उतरे. उन्होंने ट्रॉली बैग को करीब 100 मीटर तक घसीटा और प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया. वे ट्रेन पकड़ने के लिए वापस जा रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान महेश ने उनकी पीठ थपथपाई और उनके पूछा सूटकेस में क्या है? दोनों ने आरपीएफ को बताया इसमें कुछ नहीं है.
कौन है आरोपी?
पुलिस ने व्यक्ति की पहचान सुनार बालासुब्रमण्यम के रूप में की. आरपीएफ जवान ने उसे सूटकेस खोलने को कहा और आसपास के लोग एक महिला के शव को देखकर चौंक गए, जिसके सिर पर खून के निशान थे. पुलिस ने बताया कि बालासुब्रमण्यम ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की, जिसकी पहचान मन्नम रमानी (65) के रूप में हुई है. जिसकी मर्डर उसकी ज्वैलरी के चलते हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
Tags: Crime News, Railway StationFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 15:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed