व्हाट्स एप ग्रुप पर इंटरव्यू फिर मिली सरकारी नौकरी ये सुनकर सन्न हुए अफसर
व्हाट्स एप ग्रुप पर इंटरव्यू फिर मिली सरकारी नौकरी ये सुनकर सन्न हुए अफसर
Farrukhabad News : सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर लाखों की ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि ठग मोहम्मद इसरार ने व्हाट्स अप ग्रुप बनाकर युवक-युवतियों का इंटरव्यू लिया और उन्हें सरकारी नियुक्ति व परिचय पत्र जारी कर दिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक-युवतियों की शिकायत पर जांच की जा रही है.
फर्रुखाबाद. समाज कल्याण में सुपरवाइजर, ड्राइवर व चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने 11 युवक व युवतियों से 2.83 लाख रुपये ठग लिए. सभी लोगों को सरकारी नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र जारी कर दिए. योगदान आख्या देने गए पीड़ितों को ठगी के बशमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हंसा गोराईपुर निवासी मोहम्मद इसरार ने आचार संहिता के दौरान लोगों को बताया कि समाज कल्याण विभाग में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की छह, ड्राइवर की दो, चपरासी की एक, जिलाधिकारी के ड्राइवर की नौकरी निकली है. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के लिए प्रत्येक महिला के 10 हजार रुपये, ड्राइवर व चपरासी के पद के लिए 70 हजार रुपये प्रत्येक से लगेंगे.
बेरोजगार युवक व युवतियों ने इसरार की बात का विश्वास कर लिया. 11 युवक व युवतियों ने इसरार के पास ऑनलाइन व नगदी देकर कुल 2.83 लाख रुपये जमा कर दिए. इसरार ने व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाकर सभी का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया. इसके बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, ड्राइवर के नियुक्त पत्र व परिचय पत्र जारी कर दिए. नियुक्त पत्र में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के स्थान पर पंकज कुमार के नाम से हस्ताक्षर किए. ड्राइवर व सुपरवाइजर के पद पर योगदान आख्या देने पहुंचे युवक व युवतियों ने वहां पर सीडीओ का नाम दूसरा व नियुक्त पत्र में पंकज कुमार देखा तो उनको ठगी का एहसास हुआ. युवक व युवतियों ने कई बार फोन करके इसरार को विकास भवन में बुला लिया.
फर्जी नियुक्त व परिचय पत्र दिखाए, ठग को पुलिस ने पकड़ा
इसके बाद इसरार को पकड़कर डीपीआरओ के सामने पेश कर फर्जी नियुक्त व परिचय पत्र दिखाए. डीपीआरओ की सूचना पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह मौके पर पहुंचीं. इसरार को पकड़कर कोतवाली ले आई. संजय कुमार ने इस मामले में सभी पीड़ितों का नाम लिखकर इसरार के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर हरिश्याम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इन युवक व युवतियों से ठगे रुपये
इसरार ने कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बालालीपुरम निवासी दीपाली श्रीवास्तव, मानसी सोमवंशी, लक्ष्मी मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी तान्या व मुस्कान, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीरपुर खेड़ा निवासी विनीता, कोतवाली फतेहगढ़ गांव कुटरा निवासी रानी, मोहल्ला लिंजीगंज निवासी हर्षित वर्मा, जनपद शाहजहांपुर थाना अल्लागंज गांव सचाह धर्मपुर निवासी ओमवीर सिंह, कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी संजय कुमार, गांव सरह निवासरी राजकुमार नौकरी के नाम पर रुपये ठग लिए. इन्हीं लोगों से नीलामी की चार बाइकें देने के नाम पर चालीस हजार रुपये भी ले लिए.
Tags: Farrukhabad news, Farrukhabad police, Government job, Government jobs, Hindi news india, Hindi samachar, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 22:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed