आगरा/हरिकांत शर्मा: नौकरी (Job) की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. आगरा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई की तकिया की तरफ से 1 दिन के नि:शुल्क रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेला 28 जून को लगाया जा रहा है. इस रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनियां लगभग 300 खाली पदों पर इंटरव्यू लेंगी. आप भी जान लें पूरा प्रोसेस.
300 पदों के लिये होंगे इंटरव्यू
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर 28 जून को सुबग 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में एक दिवसीय मुफ्त रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में निजी क्षेत्र के आयोजकों द्वारा लगभग 300 खाली पदों पर लोगों का चयन करने के लिए इंटरव्यू लेंगी. मेले का हिस्सा बनने के लिए rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया, “रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल खोलकर उपर दायीं ओर जाकर जॉबसीकर आप्शन का चयन करना होगा. साईन अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें. इसके बाद मोबाईल नंबर व पासवर्ड डालकर साइन-इन करें. अपनी पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजिकल डिटेल, कैरियर प्रोफ़ाइल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि के बारे में जानकारी सबमिट करें. साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
28 जून को होगा इंटरव्यू
अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा के साथ आपको 28 जून को कार्यालय में जाकर इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू क्लियर करने वाले लोगों को नौकरी मिलेगी.
Tags: Jobs, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed