सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर से दिखाना हुआ आसान इस एप से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आभा ऐप से आईपीडी रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है. प्ले स्टोर से आभा ऐप डाउनलोड करके क्यूआर कोड स्कैन कराकर टोकन जनरेट कर सकेंगे. आभा काउंटर से टोकन नंबर बताकर पर्ची ले सकेंगे. 

सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर से दिखाना हुआ आसान इस एप से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
मिर्जापुर : अगर आप मंडलीय अस्पताल में ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना चाह रहे हैं तो क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत आईपीडी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. मंडलीय अस्पताल में आभा एप से आईपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो गई है. मरीज बिना लाइन में लगे क्यूआर कोड स्कैन करके रजिस्ट्रेशन आभा काउंटर से पर्चा ले सकेंगे. मंडलीय अस्पताल में अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. शासन की ओर से संचालित इस ऐप से अस्पताल भी जुड़ गया है. इसके लिए एक अलग कांउटर बनाया गया है. महज कुछ मिनटों में आप पर्ची लेकर डॉक्टर को आसानी से दिखा सकते हैं. ओपीडी के पर्चे की लंबी कतारों से बचने बचने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से जारी आभा ऐप को प्ले स्टोर से डॉउनलोड करें. ऐप डॉउनलोड करने के बाद पहले चरण में आधार कार्ड दर्ज करना होगा. ओटीपी और फ़ोन नंबर सत्यापन के बाद आभा ऐप पर प्रोफाइल बन जाएगी. पर्चा लेने के लिए काउंटर के पास स्थित क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, जिसके बाद आसानी से आपका आईपीडी रजिस्ट्रेशन के साथ ही टोकन जनरेट हो जाएगा. टोकन नंबर बताकर ले सकेंगे पर्चा आईपीडी रजिस्ट्रेशन होने के 30 मिनट के अंदर आपको आभा पर्चा काउंटर पर पहुंचकर टोकन नंबर बताना होगा. टोकन नंबर से आसानी से पर्चा ले सकेंगे. मंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 15 सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में पर्चा के लिए लंबी कतार लगी रहती है. सुविधा शुरु हो जाने के बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा, जहां उन्हें लाइन में परेशान नहीं होना पड़ेगा. आसानी से हो सकेगा रजिस्ट्रेशन मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिन्हा ने बताया कि आभा ऐप सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली प्रमुख योजना में एक है. मरीज प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन करके पर्चा ले सकेंगे. इसके लिए एक स्टॉप की नियुक्ति की गई है. जरूरत के अनुसार आभा काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी. Tags: District Hospital, Local18FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 11:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed