इस पार्क में जानवरों के बीच उठाएं आनंद यहां एशियाई शेरों के विदेशी हैं दिवाने
इस पार्क में जानवरों के बीच उठाएं आनंद यहां एशियाई शेरों के विदेशी हैं दिवाने
Etawah Safari Park: इटावा सफारी पार्क में एशियाई शेरों को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले पर्यटक नजदीक से शेरों को देखकर बेहद ही खुश होते हैं. जानकारी के अनुसार एक साल में यहां लगभग 1 हजार विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं.
इटावा: चंबल की बदनाम छवि को बदलने के इरादे से उत्तर प्रदेश के बीहड़ों में इटावा सफारी पार्क स्थापित किया गया. यहां आने वाले पर्यटकों को हर हाल में एशियाई शेर देखने को मिलेंगे. एशियाई शेरो को देखने आने वाले पर्यटकों को एक भालू, 16 लेपर्ड, 160 काले हिरण, 60 स्पॉटेड डियर भी आनंदित करेंगे.
दरअसल, इटावा सफारी पार्क का मुख्य आकर्षण केंद्र यहां पाए जाने वाला एशियाई शेर ही है. यहां इन्हीं शेरों को देखने की बदौलत देश-दुनिया से पर्यटक इटावा सफारी पार्क पहुंचते हैं. इटावा सफारी पार्क की इन्हीं खासियतों के चलते देश-दुनिया का इकलौता एशियाई शेरों का आशियाना कहा जाने लगा है.
जानें कितने का मिलता है टिकट
अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार में साल 2012 में स्थापित इटावा सफारी पार्क आज इन्हीं एशियाई शेरों की बदौलत देश-दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब चल रही है. एशियाई शेरों समेत अन्य वन्य जीवों को देखकर पर्यटक आनंद लेते हैं. यहां आने वाले भारतीय व्यक्ति से 250 रुपए जबकि विदेशी व्यक्ति से 625 रूपए का टिकट दिया जाता है. वहीं, भारतीय बच्चों के लिए 65 रुपए जबकि विदेशी बच्चों से 500 रुपए की रकम ली जाती है.
इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि इटावा सफारी पार्क का मुख्य आकर्षण केंद्र एशियाई शेर ही हैं. इन्हीं शेरों का दीदार करने के लिए देश-दुनिया से पर्यटक इटावा सफारी पार्क पहुंचते हैं. इटावा सफारी की इन्हीं खासियतों के चलते देश-दुनिया का इकलौता एशियाई शेरों का आशियाना कहा जाने लगा है.
हजारों विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं सफारी पार्क
देश की राजधानी दिल्ली से करीब 300 किलीमीटर दूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र 250 किलोमीटर और विश्व प्रसिद्ध आगरा से मात्र 100 किलोमीटर की दूरी पर इटावा सफारी पार्क स्थापित है. इटावा सफारी पार्क में जहां प्रति साल हजारों देशी पर्यटक आते हैं, वही सैकड़ों की सख्या में जर्मनी, अमरीकी, स्पेन और जापान के विदेशी नागरिक सफारी के वन्य जीवों का दीदार कर चुके हैं.
शियाई शेर पर्यटकों का करते हैं मनोरंजन
वहीं, पर्यटकों की सुविधा के लिए सफारी प्रबंधन शेर समेत अन्य वन्य जीवों को दिखाने के लिए बंद गाड़ी का इंतजाम किया है. पर्यटकों की गाड़ी के आगे पीछे ना केवल शेर घूमते मिलेंगे, बल्कि पर्यटकों को आनंदित करते हुए भी नजर आएंगे.
इटावा सफारी पार्क प्रबंधन ने देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर लायन सफारी में शेर-शेरनियों को छोड़ा हुआ है. शेरनी जेसिका, हीर, गार्गी, रूपा और सोना हैं. जबकि शेर में गीगो, कान्हा ओर विश्वा के करतब आपको इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों को देखने को मिलेंगे.
पार्क में बड़ी तादाद में हैं वन्यजीव
वैसे तो इटावा सफारी पार्क में बड़ी तादाद में अन्य वन्य जीव भी हैं, लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण एशियाई शेरों का ही है, जिनको देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी तादात में साल भर पहुंचते रहते हैं.. सफारी का मुख्य आकर्षण एशियाई लायन को देखने का पर्यटको का रहता है. इटावा सफारी पहुंच रहे पर्यटक बेहद ही खुश नजर आते हैं.
सफारी पार्क में घूमते रहते हैं शेर
बता दें कि पहले शेर-शेरनियां एक बाड़े में बंद रहा करते थे, लेकिन अब उनको खुले में छोड़ दिया गया है. अब पर्यटक बंद गाड़ी से जाएंगे और शेर खुले में छूटे हुए नजर आ रहे हैं. इटावा सफारी पार्क पहुंच रहे पर्यटक ऐसा मानकर के चलते हैं जिस तरह से उन्हें इटावा सफारी में शेर देखने को मिल रहे हैं. इस तरह से शेर देश के दूसरे किसी भी हिस्से में देखने को नहीं मिल रहे हैं.
विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटक इटावा सफारी पार्क आकर एशियाई शेरों को देखना नहीं भूलते हैं. राजस्थान के जोधपुर से आए पर्यटक दंपति लायन सफारी में एशियाई शेरो समेत अन्य वन्य जीवो को देखकर बेहद खुश हुए.
शेर को लेकर पर्यटक ने कहा
पर्यटक कुसुम का कहना है कि इटावा सफारी पार्क में एशियाई शेरों के अलावा अन्य वन्य जीवों के साथ-साथ में सफारी के लुक को देखकर के बेहद आनंद मिला है. बचपन में जो कुछ किताबों में पढ़ा करती थी. वह आज वास्तव में इटावा सफारी पार्क में देखने को मिला है.
नजदीक से शेरों को देखकर आया आनंद
कुसुम के पति पुखराज का कहना है कि विश्व प्रसिद्ध इटावा सफारी पार्क को देखने के लिए आया हुआ था. पहली दफा इतने नजदीक से एशियाई शेरों को देखने का मौका मिला है. वह बेहद खुश हैं. उन्होंने इटावा सफारी पार्क को देखकर इटावा सफारी पार्क की जमकर तारीफ की.
Tags: Etawa news, Etawah Lion Safari, Local18FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed