म्‍यूजिक के शौकीनों के लिए एयरफोर्स में नौकरियां 4 साल में 15 लाख कमाई

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: अगर आप भी म्‍यूजिक के शौकीन या म्‍यूजिक के दीवाने हैं, तो आपका यह हुनर आपको इंडियन एयरफोर्स में नौकर दिला सकता है.आपके पास इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर के तहत म्‍यूजिशियन बनने का मौका है. खास बात यह है कि चार साल की नौकरी में म्‍यूजिक का शौक पूरा करने के साथ-साथ आपको 15 लाख तक की कमाई का भी अवसर मिलेगा.

म्‍यूजिक के शौकीनों के लिए एयरफोर्स में नौकरियां 4 साल में 15 लाख कमाई
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने हैं बता दें कि आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 5 जून तक चलेगी. अगर आप इन पदों पर आवेदन के इच्‍छुक हैं, तो आवेदन करने से पहले इस पद के लिए जरूरी योग्‍यताओं को ध्‍यानपूर्वक देख और समझ लें. उसके बाद ही इन पदों पर आवेदन करें. इसकी पूरी जानकारी इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर चेक की जा सकती हैं. बता दें कि इस वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन दिया गया है. इनमें से कौन का म्‍यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं आप इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) के पदों पर निकली भर्ती के नोटिफिकेशन में एक लिस्‍ट दी गई है और कहा गया है कि उम्‍मीदवारों को इनमें से किसी एक म्‍यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का बजाना आना जरूरी है. इसकी लिस्‍ट ए में कॉन्सर्ट फ्लू, पिककोलो, ओबी, ईबी में शहनाई, ईबी में सैक्सोफोन, एफ/बीबी में फ्रेंच हॉर्न, ईबी/सी/बीबी में तुरही, बीबी/जी में ट्रॉम्बोन, यूफोनियम, ईबी/बीबी में बास/टुबा आदि का नाम है वहीं लिस्‍ट बी में कीबोर्ड/ऑर्गन/पियानो, गिटार (आक्‍योस्‍टिक/लीड/बास), वायलिन, वायोला, स्ट्रिंग बास, परकशन/ड्रम (आक्‍योस्‍टिक/इलेक्ट्रॉनिक) और सभी भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्र का नाम है. कौन कर सकता है अप्‍लाई इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)के पदों के लिए कोई भी अभ्‍यर्थी, जो किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से दसवीं पास हो और उसके पास संगीत की योग्यता हो, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके अलावा वही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्‍म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो. इतना ही नहीं उम्‍मीदवारों को इंडियन एयरफोर्स की भर्ती के अनुसार शारीरिक योग्यताओं को भी पूरा करना होगा. ऐसे कर सकते हैं अप्‍लाई इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) के पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर MUSICIAN RALLY पर क्‍लिक करें. इसके बाद लॉगिन करें. यहां पर अपनी डिटेल्‍स डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. इस तरह स्‍टेप बाय स्‍टेप जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. सबसे आखिरी में निर्धारित शुल्‍क जमा करके प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन करने वाले सभी अभ्‍यर्थियों को 100 रुपये के शुल्‍क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किए जा सकेंगे. 4 साल में 15 लाख की कमाई इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) के पदों पर भर्ती होने वाले उम्‍मीदवारों को पहले साल 30 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी, वहीं दूसरे साल यह 33 हजार हो जाएगी. इसके अगले साल 36500 रुपये महीने की सैलरी मिलने लगेगी. चौथे और अंतिम वर्ष में 40 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी. इस तरह पूरे चार साल में अभ्‍यर्थियों को 5.02 लाख मिलेंगे. 4 साल बाद नौकरी छोड़ते समय 10.04 लाख रुपये मिलेंगे. Tags: Agnipath scheme, Army Bharti, Indian Airforce, Indian army, Indian Army newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed