Yamuna Expressway के किनारे 4 स्टेशन पर मिलेगा सभी तरह का ईंधन जानें प्लान
Yamuna Expressway के किनारे 4 स्टेशन पर मिलेगा सभी तरह का ईंधन जानें प्लान
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में सर्वे करने वाली एडवांस सर्विसेज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रोग्राम कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को कम से 10 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की जरूरत है. इसमे से एक-एक आगरा और ग्रेटर नोएडा की साइड और 4-4 चार्जिंग स्टेशन यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों साइड होने चाहिए. जिससे की इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) चलाने वालों को ईंधन को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए.
नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपका वाहन पेट्रोल (Petrol)-डीजल या फिर सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) से चलता है या फिर किसी और ईंधन से तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब सभी तरह का ईंधन यमुना एक्सप्रेसवे पर बनने वाले चार फ्यूल स्टेशन पर मिलेगा. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने ऐसे चार फ्यूल स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. आने वाली 15 अगस्त को फ्यूल स्टेशन के लिए जमीन का आवंटन कर दिया जाएगा.
देश में पहली बार बन रहे हैं खास फ्यूल स्टेशन
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो देश में पहली बार ऐसे फ्यूल स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है जहां पेट्रोल-डीजल, सीएनजी-पीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पाइंट भी होंगे. अभी तक देश के किसी भी हिस्से में ऐसे फ्यूल स्टेशन नहीं हैं जहां इस तरह की सभी सुविधाएं हों. यमुना एक्सप्रेसवे पर से बड़ी संख्या में चारों दिशाओं के वाहन गुजरते हैं. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में यमुना एक्सप्रेसवे पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ने जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा. जिसके चलते सभी तरह के वाहनों का लोड बढ़ेगा और ईंधन की डिमांड भी बढ़ेगी.
यमुना अथॉरिटी इसलिए बनवा रही खास फ्यूल स्टेशन
बीते साल दिल्ली-एनसीआर में वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन को लेकर एक सर्वे हुआ था. सर्वे के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़े के मुताबिक लोग प्रदूषण को लेकर अलर्ट हो रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ी है. इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दिल्ली-एनसीआर में सर्वे करने वाली एक कंपनी ने यह खुलासा किया था.
नोएडा में अब घर-घर से वसूली जाएगी गंगाजल की कीमत, जानें प्लान
साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर 10 चार्जिंग स्टेशन की जरूरत बताई थी. कंपनी का कहना है कि सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग दूसरे शहरों की यात्रा बहुत करते हैं, इसलिए वो एक नई ई-कार खरीदते वक्त दिल्ली-एनसीआर के रास्ते में और दूसरे शहरों में उसके ईधन की उपलब्धता के बारे में पहले सोचते हैं.
ग्रेटर नोएडा में चल रही है 100 चार्जिंग स्टेशन की तैयारी
शॉपिंग करते हुए या मूवी देखते हुए आप अपनी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटी-बाइक को चार्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से वक्त नहीं निकालना होगा. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए केन्द्र सरकार कुछ इसी तरह की योजना पर काम कर रही है. ग्रेटर नोएडा में इसी तर्ज पर 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने पर काम चल रहा है.
गौरतलब रहे अकेले गौतम बुद्ध नगर में ही दो साल में करीब 7 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जानकारों की मानें तो गौतम बुद्ध नगर आरटीओ में इस वक्त 5,938 इलेक्ट्रिक रिक्शा, 611 दोपहिया, 299 इलेक्ट्रिक कार्ट्स, 82 चार पहिया वाहन और सात तिपहिया वाहन पंजीकृत हैं. बीते कुछ महीने से आंकड़ों में और सुधार आया है. अब हर रोज करीब आम तौर पर एक दिन में यह आंकड़ा 15 इलेक्ट्रिक वाहनों से ऊपर निकल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Charging station, CNG, Delhi-ncr, Petrol, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 15:15 IST