Etawah News: कल्पना चावला अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्कूली बच्चों को कर रही जागरूक

प्राइमरी विद्यालय की छात्रा राधिका ने बताया कि किताबों से जानकारी मिलती है, लेकिन यहां मॉडल देखकर चीजों को समझना अधिक आसान होता है.

Etawah News: कल्पना चावला अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्कूली बच्चों को कर रही जागरूक
इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर इटावा में मंडल की पहली ‘कल्पना चावला अंतरिक्ष प्रयोगशाला’ स्थापित की गई है. इस प्रयोगशाला की स्थापना इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा की गई है और यह प्रदेश की तीसरी और मंडल की पहली ऐसी प्रयोगशाला है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूक और शिक्षित करना है. इस अद्वितीय प्रयोगशाला में अंतरिक्ष से जुड़े विभिन्न उपकरणों और मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया है, जिससे छात्र अंतरिक्ष के प्रयोगों और प्रोजेक्टों को आसानी से समझ सकें. यहां चंद्रयान, मंगलयान और इन्हें अंतरिक्ष में ले जाने वाले रॉकेट्स के मॉडल के साथ अत्याधुनिक टेलीस्कोप भी लगाया गया है. इसके अलावा सोलर सिस्टम, एयरक्राफ्ट और शरीर विज्ञान से संबंधित उपकरणों के मॉडल भी शामिल हैं. छात्रों को होगा फायदा प्रयोगशाला का उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की ओर आकर्षित करना और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. इटावा के बसरेहर विकास खंड के रजपुरा तोताराम गांव में स्थित इस प्रयोगशाला ने स्थानीय छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है, विशेषकर उन छात्रों के लिए जो आधुनिक प्रयोगशालाओं तक पहुंच नहीं बना सकते. छात्रों की प्रतिक्रिया प्राइमरी विद्यालय की छात्रा राधिका ने बताया कि किताबों से जानकारी मिलती है, लेकिन यहां मॉडल देखकर चीजों को समझना अधिक आसान होता है. पुस्तकालय में पढ़ रही छात्रा मोहिनी ने भी पुस्तकालय की प्रशंसा की और बताया कि जो जानकारी हमारे पाठ्यक्रम में नहीं होती, वह यहां से प्राप्त हो रही है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सराहना इटावा के जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने इसरो के वैज्ञानिकों की इस पहल की सराहना की और बताया कि इस प्रयोगशाला से छात्रों को बड़ा लाभ हो रहा है. इटावा सदर की विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने भी इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की प्रयोगशालाएं छात्रों के लिए विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी और अवसर प्रदान करेंगी. Tags: Local18, UP SchoolFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed