यूपी पुलिस का गजब कारनामा एक ही ऑटो का किया 65 बार चालान बताई अजीब वजह
यूपी पुलिस का गजब कारनामा एक ही ऑटो का किया 65 बार चालान बताई अजीब वजह
Etah News : जनपद एटा में पुलिस का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. पुलिस ने पिछले करीब पांच साल में एक ऑटो का 65 बार चालान किया. इसकी वजह से ऑटो चालक टेंशन में आ गया. ऑटो छुड़ाने के लिए जाते समय उसकी मौत हो गई. आइये जानते हैं पुलिस ने इसकी क्या वजह बताई है.
एटा. जनपद एटा में पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. पुलिस की दहशत और प्रताड़ना से ऑटो चालक की जान चली गई. पिछले करीब पांच वर्षो में मृतक के ऑटो का एक के बाद एक 65 बार चालान किया गया. इतना ही नहीं दो दिन पूर्व ऑटो को पुलिस ने सीज कर दिया, जिसकी वजह से ऑटो चालक टेंशन में आ गया. ऑटो को छुड़ाने के लिए वकील के पास जाते समय उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई. उसका शव थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में विरामपुर के पास पड़ा मिला.
मामला निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमगढ़ का है. यहां के निवासी महाराज सिंह ने बताया कि उनके भाई चरन सिंह (48) पर खुद का ऑटो है. इसको चलाकर ही वह परिवार का जीवन-यापन करते थे. शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि वह बेहोशी की हालत में गांव विरामपुर के पास पड़े हैं. हम लोग पहुंचे और उनको मेडिकल कॉलेज लेकर आए. यहां चिकित्सक ने चरन सिंह को मृत घोषित कर दिया. बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया. महाराज सिंह ने बताया कि भाई के ऑटो का पांच साल में 65 बार चालान कट चुका था. इसकी वजह से वह परेशान हो गए थे और तनाव में रहते थे.
चरन सिंह के बेटे आकाश ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने ऑटो पकड़कर खड़ा करा लिया. इसको छुड़ाने के सिलसिले में वह शनिवार शाम वकील के पास जाने के लिए घर से निकले, काफी चिंता में थे. रास्ते में उनको दिल का दौरा पड़ गया और सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से जान चली गई.
वही एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि चरन सिंह नामक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. अखबार द्वारा खबर प्रसारित की गई है कि मृतक के ऑटो के पुलिस ने 65 चालान कर दिए इसलिए उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों से जानकारी की गई है तो उन्होंने बताया है कि उनको शुगर की समस्या के साथ साथ अन्य बीमारियां भी थी शायद इसलिए उनकी मौत हुई है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बर्ष 2019 से ऑटो की फिटनेस नहीं हुई है और उसमें नियमों के अनुसार अन्य भी कमियां है, जिसकी वजह से चालान किए गए हैं.
Tags: Etah news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 23:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed