AP Dhillon के घर फायरिंग मामला एक गिरफ्तार लॉरेंस गैंग का नाम आया था सामने
AP Dhillon के घर फायरिंग मामला एक गिरफ्तार लॉरेंस गैंग का नाम आया था सामने
AP Dhillon House Firing In Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर अटैक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने भिजीत किंगड़ा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. सितंबर में एपी ढिल्लों के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस के ऐसोसिएट गोदारा ने ली थी.
AP Dhillon House Firing In Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के विक्टोरिया आईलैंड पर स्थित बंगले पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि फायरिंग के मामले में भारतीय शख्स अभिजीत किंगड़ा नाम के आरोपी को ओंटारियों से गिरफ्तार किया गया है. किंगड़ा कनाडा के वीनीपेग शहर में रहता है. वहीं, दूसरा आरोपी विक्रम शर्मा की तलाश चल रही है. पुलिस ने बताया कि वह भी भारतीय नागरिक है और शक है कि वह भारत फरार हो गया है. हालांकि पुलिस ने उसकी तस्वीर नहीं जारी की है.
आरसीएमपी ने इसी साल 1 & 2 सितंबर की रात पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा के बंगले पर फायरिंग हुई थी. ढिल्लों के घर पर फायरिंग का वीडियो भी जारी किया गया था. इस वीडियो में न केवल उनके घर पर फायरिंग दिख रहा है बल्कि घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दिया गया था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया और दूसरे आरोपी के भारत भागने का शक है.
आपको बता दें कि सितंबर में एपी ढिल्लों के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस के ऐसोसिएट गोदारा ने ली थी. हमले के बाद लॉरेश बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग बकायादा पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. बतातें चलें कि एपी ढिल्लो के घर हुई फायरिंग के समय ही एक कनाडा में ज्वैलर के बंगले के बाहर भी फायरिंग हुई थी. आरसीएमपी इस मामले की भी जांच कर रही है. ज्वैलर के बंगले के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी.
हमले के बाद रोहित गोदरा ने फेसबुक पर पोस्ट जारी कर लिखा था, ‘राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग की है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं.’
Tags: Canada, Canada NewsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 08:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed