बिहार के बगहा में आग का तांडव 250 घर जलेआग से झुलस कर 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Bihar News: बगहा पुलिस जिले के ठकराहा प्रखंड के जगीराहा हरिजन बस्ती में आग ने कहर बरपाया. इस आगलगी में भीषण जान माल की क्षति हुई. इस आग में 250 के करीब घर जल गए हैं. वहीं दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं दो बच्चियां लापता है,जिनकी तलाश हो रही हैं. दोनों बच्चियों के मरने की भी आशंका है.

बिहार के बगहा में आग का तांडव 250 घर जलेआग से झुलस कर 2 लोगों की दर्दनाक मौत
हाइलाइट्स ठकराहा के जगीरहा हरिजन बस्ती में आग से 250 घर जले, 2 लोगों की मौत आग की विभिषका में अभी भी दो बच्चियां लापता, जलकर मरने की आशंका 2 दर्जन से अधिक बकरियां व गायें भी जलकर मरी पश्चिमी चंपारण. बिहार के बगहा में आग का तांडव देखने को मिला है. बगहा पुलिस जिले के ठकराहा प्रखंड के जगीराहा हरिजन बस्ती में आग ने कहर बरपाया. इस अगलगी में भीषण जान माल की क्षति हुई. इस आग में 250 के करीब घर जल गए हैं. वहीं दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं दो बच्चियां लापता है,जिनकी तलाश हो रही हैं. दोनों बच्चियों के मरने की भी आशंका है. जगीरहा के मुखिया चन्द्रबाबू व पूर्व मुखिया विनोद यादव ने बतया कि सोमवार की दोपहर में करीब एक बजे आग लगी. आग लगने के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. आग की लपटे इतनी तेज थी कि इस आग में 250 के करीब घर जल कर राख हो गया. इसके साथ ही दो लोग इस आग में जिंदा जल गये तथा दो बच्चियां इस आग में लापता हैं, जिनको खोजने का प्रयास किया जा रहा है, अभी शव प्राप्त नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि इस आग में दीपक राम (35 वर्ष) व राजेन्द्र राम (55 वर्ष) की मौत हो गयी, जिसमें दीपक की मौत घर में धुआ भर जाने से दम घुटने से हुयी. वहीं राजेन्द्र राम आग में जिंदा ही जल गए. इसके साथ ही राजेन्द्र राम की दो पोतियां सपना कुमारी (04 वर्ष) तथा कल्पना कुूमारी (01वर्ष ) लापता हैं. मौके पर ठकराहा के सीओ सुमित राज व थानाध्यक्ष उत्तम पहुंचे और पीड़ितों की सूची बनाने का काम किया जा रहा है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो मौके पर ही दमकल खराब हो गया. जिला मुख्यालय से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में चार घंटे लग गए. . Tags: Bagaha news, Bihar News, FireFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 18:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed