तेजस प्रोग्राम अब भरेगा तेजस की रफ्तार से उड़ान इंजन की डिलीवरी शुरू

LCA Mk-1A Project: तेजस भारत का गौरव है. दुनिया के सामने तकनीक के मामले में भारत की धमक है. भारतीय वायुसेना में तेजस शामिल है. दुनिया के कई देश तेजेस में रुची दिखा चुके है.सिंगल इंजन तेजस आने वाले दिनों में सबकी पहली पंसद बन सकती है. इसी के जरिए भारतीय वायुसेना के कम होते फाइटर स्क्वॉड्रन की कमी को पूरा किया जाएगा. भारतीय वायुसेना तकरीबन 500 एयरक्राफ्ट अगले 15 साल के अंदर अपने बेड़े में शामिल करना चाहती है.

तेजस प्रोग्राम अब भरेगा तेजस की रफ्तार से उड़ान इंजन की डिलीवरी शुरू