Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ 2 आतंकी हुए ढेर

Jammu and Kashmir,Awantipora Encounter, Pulwama: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर ली है और तलाशी अभियान चलाया गया है.

Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ 2 आतंकी हुए ढेर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ( Encounter in Pulwama) जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया उनमें एक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी कैसर कोका (Jem kaiser koka) भी था. पुलिस ने यह जानकार दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर ली है और तलाशी अभियान चलाया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है. अमेरिका निर्मित एक राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और सहित अन्य सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.’’ अधिकारी ने कहा कि कोका आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं में वांछित था. सूत्रो के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आवंतीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने टीम बनाई और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया. जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने लगी और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Encounter, Jammu and kashmir, PulwamaFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 15:52 IST