दिल्ली में ऊपर से बरस रहे गर्म गोले तो धरती पर भी आग का तांडव 24 घंटे में
दिल्ली में ऊपर से बरस रहे गर्म गोले तो धरती पर भी आग का तांडव 24 घंटे में
दिल्ली में आग का कहर बरप रहा है. आसमान आग उगल रहा है तो धरती पर भी आग लगने की घटनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिवाली के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.
दिल्ली आग की भट्टी बन चुकी है. आसमान से बरसते गर्म गोलों की वजह से सिर्फ लोगों का ही बुरा हाल नहीं है बल्कि निर्जीव चीजें भी सुलगती नजर आ रही हैं. नौतपा की इस भीषण गर्मी में एक दिन पहले दिल्ली ने शहर में आगजनी के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां तक कि दिल्ली में हुई आग की घटनाओं पर दिल्ली फायर सर्विस भी हैरान है.
28 मई और 29 मई की रात दिल्ली में कुछ ऐसा हुआ है कि पिछले दशकों में ऐसा कभी नहीं देखने को मिला. यह पहली बार था कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली फायर सर्विस को शहर में आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाओं की कॉल आई. इस दौरान दुकान, मकान, फैक्ट्री, झुग्गी से लेकर एसी में आग जैसी घटनाएं हुई.
ये भी पढ़ें
भीषण गर्मी में जिम जाएं या नहीं? एक्सपर्ट ने बताई 2 ऐसी चीजें, हीट वेव भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ..
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली में पहली बार 28-29 मई की रात को डिपार्टमेंट में पास कुल 220 कॉल्स आईं. इनमें 183 कॉल आग लगने की सूचना की थीं, जबकि बाकी कॉल्स फायर डिपार्टमेंट की अन्य सेवाओं के लिए थीं.
अतुल कहते हैं कि आग लगने की इतनी घटनाएं साल में एक बार सिर्फ दीपावली पर ही सामने आती रही हैं. यह पहली बार है कि जहां दिल्ली में तापमान सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है वहीं आग की घटनाएं भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा दर्ज की गई हैं. इस समय लोगों को एहतियामत बरतने की जरूरत है. इलेक्ट्रोनिक सामानों को इस्तेमाल करते समय भी सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें
झुलसाती गर्मी से मिलने जा रही राहत, IMD वैज्ञानिक ने बताया, किस दिन से गिरने लगेगा तापमान?
Tags: Car fire, Delhi Fire, Delhi news, Factory FireFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed