ज्यादा किराये के लालच में रख रहे थे विदेशी पुलिस का चला ऐसा डंडा खुल गए राज
Delhi Police Operation Clean Sweep: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत द्वारका जिले में नवंबर 2025 में 130 अवैध विदेशी नागरिकों को पकड़ा, जिनमें नाइजीरिया, आइवरी कोस्ट, कैमरून, घाना शामिल हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस ने 25 मकान मालिकों पर भी एफआईआर दर्ज किया है.