एक बूथ पर कितने EVM सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल तो

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम याचिका पर चुनाव आयोग से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या बढ़ाने संबंधी फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जवाब मांगा.

एक बूथ पर कितने EVM सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल तो
सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के एक फैसले को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आयोग से जवाब देने को कहा है. याचिकाकर्ता ने प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 से बढ़ाकर 1500 करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है. याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से किया जवाब-तलब किया. शीर्ष अदालत ने आयोग के वकील से कहा कि आप जवाब में हलफनामा दाखिल करें. सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से हलफनामे में यह भी बताने को कहा कि एक पोलिंग बूथ में कितने ईवीएम रहते हैं. आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया. हलफनामा दाखिल करने के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से कहा कि वह यह भी स्पष्ट करे कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या को 1200 से 1500 बढ़ाने से वोटर हतोत्साहित तो नहीं होंगे. चुनाव आयोग के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था 2019 से है. सभी राजनीतिक दलों से विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया था. विपक्ष द्वारा ईवीएम से चुनाव कराने पर उठाए जा रहे सवालों के बीच यह याचिका काफी अहम हो गई है. इस बारे में आयोग के हलफनामे से स्थिति साफ होने की उम्मीद है. FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed