71 साल के दादा ने गाया ऐसा गाना कि 65 साल की दादी का फिसल गया दिल करेंगे शादी

Wedding in old age: इंद्रेश्वर (71) और जयप्रभा (65) की अनोखी प्रेम कहानी वृद्धाश्रम में शुरू हुई. गाने से जुड़े एहसासों ने उन्हें प्यार में बांधा. अब दोनों 24 जनवरी को शादी कर अपनी नई ज़िंदगी शुरू करने जा रहे हैं.

71 साल के दादा ने गाया ऐसा गाना कि 65 साल की दादी का फिसल गया दिल करेंगे शादी
असम: यह कहानी किसी हिंदी फिल्म के सीन जैसी लगती है. एक महिला ने एक सुरीला गाना सुना और गायक से पहली नज़र में प्यार हो गया. लेकिन असल ज़िंदगी में कहानी थोड़ी अलग है. यहां हीरो 71 साल के हैं और हीरोइन की उम्र 65 साल है. कहानी शुरू होती है प्रमोद तालुकदार मेमोरियल वृद्धाश्रम से. वृद्धाश्रम में गूंजा प्रेम का सुर एक शाम, वृद्धाश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में 71 वर्षीय इंद्रेश्वर गोवाला ने असमिया गाना गाया. उनकी सुरीली आवाज़ और शानदार प्रस्तुति ने 65 वर्षीय जयप्रभा बोरा का दिल जीत लिया. गाने की मधुरता और इंद्रेश्वर की गायकी ने जयप्रभा को ऐसा छू लिया कि वो उनके प्यार में पड़ गईं. धीरे-धीरे बढ़ी नज़दीकियां हालांकि, उनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा. पहले मुलाकातें हुईं, फिर दोनों ने एक-दूसरे से अपने जीवन की कहानियां साझा कीं. हर शाम वे टहलने जाया करते और अधिकतर समय साथ बिताने लगे. कहा जाता है कि प्यार की महक और एहसास छिपाए नहीं जा सकते. वृद्धाश्रम के अन्य निवासियों को भी जल्द ही उनकी प्रेम कहानी का पता चल गया. शादी का फैसला समय के साथ इंद्रेश्वर और जयप्रभा को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं. आखिरकार, उन्होंने शादी करने का फैसला किया. अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत के लिए उन्होंने 24 जनवरी की तारीख तय की है. उम्र पर जीत का उदाहरण यह बुजुर्ग जोड़ा एक बार फिर साबित कर रहा है कि प्यार के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती. इंद्रेश्वर और जयप्रभा दोनों का अपना अतीत और यादें थीं. किसी कारणवश, दोनों ने अपने घर छोड़ दिए और वृद्धाश्रम आ गए. अब वे अपने अतीत को भुलाकर नई ज़िंदगी शुरू करना चाहते हैं. नई शुरुआत की ओर 24 जनवरी को इंद्रेश्वर और जयप्रभा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. भले ही उनके जीवन में पहले कुछ कड़वे अनुभव रहे हों, लेकिन अब वे उन यादों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने जा रहे हैं. उनका यह कदम साबित करता है कि प्यार कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकता है Tags: Ajab ajab news, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed